16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Zakir Khan Viral Video: जाकिर खान ने बताया राजस्थान में क्यों नहीं करनी चाहिए ‘कदै-बड़ी’ बेटी से शादी; देखिए Video

NewsZakir Khan Viral Video: जाकिर खान ने बताया राजस्थान में क्यों नहीं करनी चाहिए ‘कदै-बड़ी’ बेटी से शादी; देखिए Video

Zakir Khan Viral Video: स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में ‘सख्त लौंडा’ के नाम से मशहूर जाकिर खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। उनका एक नया वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राजस्थान के पारिवारिक रिश्तों और शादियों पर ऐसा मजाक किया कि दर्शक ठहाके लगाते नहीं थक रहे।

बड़ी बेटी की शादी पर मजेदार ऑब्जर्वेशन

वीडियो में जाकिर खान एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए राजस्थानी परिवारों की शादी की परंपरा पर हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। वह कहते हैं — “घर में अगर बड़ी बेटी की शादी पहले हो जाए, तो बड़े दामाद की इज्जत धीरे-धीरे कम होने लगती है…”

उन्होंने कहा कि ,कदैई बडी छोरी स्यूं ब्याव नहीं करनो , छोटी छोरी स्यूं ब्याव करो. बडी स्यूं कर ली, तो बुरा हाल होगा. नओ जंवाई आता जाओ, थारी इज्जत घटती जा. छोरा छोट की छोरी देखो, चावै वा इकलौती ही हो.पांच बानां की बडी बहन स्यूं तो ब्याह नहीं करनो. अठै मन खुद ही समझ लियो. बाप थोड़ी हूं मैं, जंवाई हूं  थारो. फिर कहे की, ‘जंवाई नाटक करै’!” के करोगे आदमी.

जाकिर अपने अंदाज में बताते हैं कि कैसे एक घर में बड़ी और छोटी बेटियों के रिश्ते और दामादों की ‘पोजीशन’ बदलती रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaz khan (@arbazkhan0513)

 कौन हैं ‘सख्त लौंडा’ जाकिर खान

जाकिर खान सिर्फ कॉमेडियन नहीं, बल्कि लेखक, कवि और अभिनेता भी हैं। उन्होंने 2012 में कॉमेडी सेंट्रल की ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ स्टैंड-अप कॉमेडियन’ प्रतियोगिता जीतकर पहचान बनाई। उनके लोकप्रिय शो “हक से सिंगल”, “कक्षा ग्यारहवीं” और “छाचा विधायक है हमारे” खूब चर्चित रहे। हाल ही में वह न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने जो उनके करियर का ऐतिहासिक पल रहा।

यह भी पढ़ें: गरीब परिवार के बच्चे के लिए बेहतर शिक्षा का सपना कैसे पूरा होगा? स्कूल फीस का यह अंतर चौंकाने वाला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles