राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने रेलवे प्रशासन और सेना दोनों को झकझोर कर रख दिया। जम्मू तवी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12413) के स्लीपर कोच में कोच अटेंडेंट्स ने एक सैनिक पर चाकू से कई वार कर दिए। इस हमले में गुजरात के साबरमती निवासी 28 वर्षीय सैनिक जिगर चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हमला उस समय हुआ, जब जम्मू तवी एक्सप्रेस लूणकरणसर और बीकानेर स्टेशन के बीच से गुजर रही थी। अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी थानाधिकारी आनंद गिला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपी कोच अटेंडेंट्स को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
चलती ट्रेन में मामूली विवाद बना जानलेवा झगड़ा
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जवान जिगर चौधरी पंजाब के फिरोजपुर से जम्मू तवी एक्सप्रेस में सवार होकर बीकानेर की ओर आ रहे थे। वे भारतीय सेना की इन्फैंट्री यूनिट में तैनात थे और छुट्टी पर अपने घर गुजरात के साबरमती लौट रहे थे। रविवार रात करीब 11:30 बजे, जब ट्रेन लूणकरणसर स्टेशन के नजदीक पहुंची, तब उनकी कोच अटेंडेंट्स से सीट आवंटन और कंबल-बिस्तर को लेकर कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिगर ने अटेंडेंट से चादर और कंबल मांगा था, लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया, जिसके दौरान अटेंडेंट्स ने चाकू से जवान पर एक के बाद एक कई वार कर दिए।
यात्रियों ने रोकी ट्रेन, लेकिन नहीं बची जवान की जान
हमले के बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार से कोच में हड़कंप मच गया। सहयात्रियों ने तत्काल इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रोका और घटना की सूचना जीआरपी को दी। तब तक जवान जिगर चौधरी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे — उनके सीने, पेट और कंधे पर गहरे घाव थे। यात्रियों की मदद से उन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने रात करीब 12:45 बजे उन्हें मृत घोषित किया। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण अत्यधिक रक्तस्राव बताया गया है।
यह भी पढ़ेंः- 13 साल बाद जेल से बाहर आया आसाराम, अस्पताल के बाहर उमड़ी भारी भीड़ — फूल-मालाओं और जयकारों के बीच हुआ स्वागत

