16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Jodhpur Crime News: चलती बस में बंदूक की नोक पर लूट, बोले- रूट पर चलना है तो देने होंगे रुपये; हवाई फायरिंग से मचा हड़कंप

NewsJodhpur Crime News: चलती बस में बंदूक की नोक पर लूट, बोले- रूट पर चलना है तो देने होंगे रुपये; हवाई फायरिंग से मचा हड़कंप

Jodhpur Bus Loot Case: शेरगढ़। राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र से कल देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां चलती बस में हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर यात्रियों को लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्री दहशत में आ गए।
वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चलती बस में घुसे बदमाश, हवा में दागे फायर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस शेरगढ़ मार्ग पर जा रही थी, तभी कुछ हथियारबंद बदमाशों ने बीच रास्ते बस को रुकवा लिया। बदमाशों ने बस में चढ़ते ही फायरिंग शुरू कर दी और यात्रियों को बंदूक दिखाकर धमकाया। यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए सीटों के नीचे छिपकर खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश की। अचानक हुई फायरिंग और धमकियों से बस में चीख-पुकार मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने की सघन नाकाबंदी

घटना की जानकारी मिलते ही शेरगढ़ थाना पुलिस सक्रिय हो गई। पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी की गई और संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल यह भी जांच की जा रही है कि यह वारदात लूट की थी या किसी आपसी रंजिश का नतीजा।

 फायरिंग के वीडियो ने बढ़ाई सनसनी

घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है। वीडियो में बस के अंदर अफरा-तफरी और यात्रियों के चीखने की आवाजें सुनी जा सकती हैं। पुलिस ने कहा है कि वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि अपराधियों के चेहरे साफ़ तौर पर पहचाने जा सकें।

पुलिस टीम जांच में जुटी, जल्द खुलासा संभव

शेरगढ़ थाना अधिकारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद शेरगढ़ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रात के समय बस और ट्रांसपोर्ट वाहनों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार के लिए ‘अग्निपरीक्षा’, क्या कमल फिर खिलेगा या कांग्रेस देगी चौंकाने वाला झटका?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles