16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan News: पुष्कर मेले की ड्यूटी से लौटे सिपाही की हार्ट अटैक से मौत; पुलिस विभाग में शोक की लहर

NewsRajasthan News: पुष्कर मेले की ड्यूटी से लौटे सिपाही की हार्ट अटैक से मौत; पुलिस विभाग में शोक की लहर

भरतपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही जगदीश की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिपाही जगदीश हाल ही में पुष्कर मेले की ड्यूटी पूरी करके शुक्रवार को ही भरतपुर लौटा था। देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पत्नी और साथी सिपाहियों ने तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नहीं बच सकी जान

साथी सिपाही हुकम सिंह ने बताया कि जगदीश पूरी तरह स्वस्थ था और ड्यूटी से लौटने के बाद सामान्य रूप से परिवार के साथ समय बिता रहा था। रात को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सिपाही को हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, पुष्‍कर मेले में लगी थी ड्यूटी

एसपी ने जताई संवेदना

सिपाही जगदीश के निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी दिगंत आनंद ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। ट्रैफिक पुलिस के कई सिपाही और कर्मचारी आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे, जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की जीवनरेखाएं ‘जहर’ में तब्दील, सुप्रीम कोर्ट ने भजनलाल सरकार से मांगा जवाब; बोले- स्थिति बेहद चिंताजनक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles