14.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

अंता उपचुनाव: सीएम भजनलाल शर्मा कल फिर करेंगे रोड शो, वसुंधरा राजे और मदन राठौड़ भी रहेंगे साथ

Newsअंता उपचुनाव: सीएम भजनलाल शर्मा कल फिर करेंगे रोड शो, वसुंधरा राजे और मदन राठौड़ भी रहेंगे साथ

BJP Anta by-election 2025: अंता विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने अंता में पूरा दमखम झोंक दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल यानी रविवार को एक बार फिर अंता में भव्य रोड शो करने जा रहे हैं। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह और भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन भी मौजूद रहेंगे।

अजीतपुरा बालाजी से ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक रोड शो

बीजेपी की ओर से बताया गया है कि रोड शो दोपहर 12 बजे अजीतपुरा बालाजी से शुरू होगा और सीएडी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक निकलेगा। पूरे मार्ग को भगवा झंडों और स्वागत द्वारों से सजाया गया है। मुख्यमंत्री के लिए विशेष रूप से एक सुसज्जित रथ तैयार किया गया है, जिस पर वे जनता से संवाद करेंगे।

Image

6 नवंबर को भी दिखा था जनसैलाब

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे ने 6 नवंबर को भी अंता में रोड शो किया था। उस दौरान जनता का भारी उत्साह देखने को मिला था। वसुंधरा राजे ने तब कहा था — “अब जनता को किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं, विधायक भी आपका, एमपी भी आपका और सरकार भी आपकी है।”

बीजेपी का लक्ष्य — ‘कमल फिर खिले’

अंता सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। पिछले चुनाव में यह सीट कंवरलाल मीणा के लोकसभा जाने से खाली हुई थी। अब पार्टी चाहती है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ‘कमल का सिलसिला बरकरार’ रहे। बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन, जो बारां पंचायत समिति के प्रधान और वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं के लिए पूरा संगठन मैदान में है।

Image

कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत

वहीं कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट समेत कई दिग्गज नेता प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर पार्टी ने दांव लगाया है। मुकाबला सीधा नहीं बल्कि त्रिकोणीय बताया जा रहा है, क्योंकि निर्दलीय नरेश मीणा भी मैदान में हैं, जिन्हें आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का समर्थन मिला है।

11 नवंबर को मतदान, 14 को आएंगे नतीजे

अंता उपचुनाव का मतदान 11 नवंबर को होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यह चुनाव भजनलाल सरकार की लोकप्रियता की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: केरल ने लॉन्च किया मिशन 2031, राजस्थान का एजुकेशन मॉडल क्या है?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles