13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

अंता उपचुनाव में सियासी घमासान, कांग्रेस कार्यालय पर पुलिस छापा; डोटासरा बोले- सबूत है तो सील कर दो…

Newsअंता उपचुनाव में सियासी घमासान, कांग्रेस कार्यालय पर पुलिस छापा; डोटासरा बोले- सबूत है तो सील कर दो...

Anta By-Election 2025: अंता उपचुनाव के बीच कांग्रेस कार्यालय पर हुई पुलिस कार्रवाई ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। देर शाम पुलिस टीम ने अंता स्थित कांग्रेस दफ्तर पर उस वक्त छापा मारा जब वहां कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुटे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कार्यालय में वोटरों को पैसे बांटे जा रहे हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा, “अगर आपके पास कोई सबूत है तो दफ्तर सील कर दीजिए, नहीं है तो कृपया यहां से जाएं।”

डोटासरा ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भाजपा के दबाव में की जा रही है ताकि कांग्रेस के प्रचार को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं होती। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कुछ देर तक नोकझोंक और नारेबाज़ी होती रही। बाद में पुलिस ने माहौल शांत कराया और टीम मौके से लौट गई।

 वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें डोटासरा पुलिस अधिकारियों से सवाल करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह छापा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप है और चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है। पार्टी अब इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की तैयारी में है। वहीं, पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: केरल ने लॉन्च किया मिशन 2031, राजस्थान का एजुकेशन मॉडल क्या है?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles