13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

एनसीबी इंस्पेक्टर के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते दलाल को एसीबी ने दबोचा — अफसर मौके से हुआ फरार

Newsएनसीबी इंस्पेक्टर के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते दलाल को एसीबी ने दबोचा — अफसर मौके से हुआ फरार

राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में कोटा स्थित विशेष यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर से जुड़ा रिश्वत मामला उजागर किया। टीम ने इंस्पेक्टर के लिए ₹20,000 की रिश्वत लेते समय उसके दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि इंस्पेक्टर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश एसीबी की टीमें कर रही हैं। शिकायतकर्ता ने एसीबी टीम की मौजूदगी में दलाल को असली और नकली नोटों का बंडल सौंपा, और तय इशारा मिलते ही दलाल को पकड़ लिया गया। यह पूरी कार्रवाई कोटा स्पेशल यूनिट के एएसपी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से की गई, जिसमें पहले शिकायत का सत्यापन हुआ और फिर ट्रैप ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

ACB स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई की 

जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा स्थित स्पेशल यूनिट ने यह कार्रवाई अंजाम दी। टीम ने आरोपी दलाल अकरम हुसैन को ₹20,000 की रिश्वत और डमी नोटों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया गया कि वह भवानीमंडी स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर हितेश कुमार के लिए रिश्वत की रकम वसूल रहा था। एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता के अनुसार, ब्यूरो की कोटा यूनिट को इस संबंध में परिवादी द्वारा एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर जांच और कार्रवाई की गई।

एनसीबी के इंस्‍पेक्‍टर के ल‍िए 20 हजार घूस ले रहा था दलाल, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

परिवादी के पिता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी 

परिवादी की शिकायत के अनुसार, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमंडी के इंस्पेक्टर हितेश कुमार और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति उसके पिता को घर से उठाकर ले गए थे। आरोप है कि दोनों ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी रेंज कोटा के प्रभारी उप महानिरीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा ने शिकायत की सत्यता की जांच करवाई और आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की।

3 लाख रुपये की रिश्वत मांगना सही पाया गया 

सत्यापन के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि दलाल अकरम हुसैन ने परिवादी से तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद एसीबी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अकरम हुसैन को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमंडी के इंस्पेक्टर हितेश कुमार की ओर से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वहीं, इंस्पेक्टर हितेश कुमार मौके का फायदा उठाकर अंधेरे में फरार हो गया, जिसकी तलाश एसीबी की टीम कर रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles