राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेहुल चौबीसा और ऋतिक राठौड़ पर रविवार देर शाम हमला हुआ। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास घटी, जब अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर अचानक पथराव कर दिया। इस हमले में मेहुल चौबीसा के सिर पर चोट आई, जबकि ऋतिक राठौड़ बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि जब मेहुल को सिर पर पत्थर लगा, तो उन्होंने तेजी से कार में बैठने की कोशिश की, तभी वाहन पर दोबारा पत्थर बरसाए गए। इससे कार के आगे और पीछे दोनों शीशे चकनाचूर हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
वायरल हुई खबर, फैंस पहुंचे हॉस्पिटल
घटना में घायल मेहुल चौबीसा ने हिम्मत दिखाते हुए खुद कार चलाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। डॉक्टरों ने उनके सिर पर दो टांके लगाए और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया। वहीं, देर शाम जैसे ही पथराव की खबर सोशल मीडिया पर फैली, तो बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक अस्पताल पहुंच गए और मेहुल चौबीसा की कुशलक्षेम जानी।
भजनलाल शर्मा और गहलोत भी कर चुके हैं सम्मानित
जानकारी के अनुसार, रविवार रात मेहुल चौबीसा अपने भाई यनिश चौबीसा और साथी ऋतिक राठौड़ के साथ निजी कार्य से रतनपुर गए थे। रात करीब नौ बजे जब वे कार से डूंगरपुर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह पथराव की घटना घटित हुई।
गौरतलब है कि मेहुल चौबीसा और ऋतिक राठौड़ वागड़ क्षेत्र की स्थानीय भाषा वागड़ी में रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी विषयवस्तु पर वीडियो बनाते हैं। इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर व्यापक लोकप्रियता हासिल की है और लाखों फॉलोअर्स उनसे जुड़े हुए हैं। उनकी इस रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों ही उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः- एनसीबी इंस्पेक्टर के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते दलाल को एसीबी ने दबोचा — अफसर मौके से हुआ फरार


