16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

बेंगलुरु-जयपुर फ्लाइट में सुरक्षा अलर्ट, टॉयलेट से उठते धुएं ने उड़ाई सबकी नींद।

Newsबेंगलुरु-जयपुर फ्लाइट में सुरक्षा अलर्ट, टॉयलेट से उठते धुएं ने उड़ाई सबकी नींद।

रविवार शाम बेंगलुरु से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2986 में उस समय हंगामा मच गया, जब एक यात्री को विमान के टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया। फ्लाइट स्टाफ को टॉयलेट से धुआं और गंध महसूस हुई, जिसके बाद जांच करने पर यात्री को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। रोकने पर उसने फ्लाइट अटेंडेंट से बहस शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही जयपुर पहुंचने पर CISF की मदद से उसे एयरपोर्ट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

यात्री से पूछताछ जारी 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिरासत में लिए गए यात्री से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि उसने विमान यात्रा के दौरान निर्धारित सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए टॉयलेट में धूम्रपान किया था। एयरलाइन क्रू सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है।

हद कर दी! उड़ान के बीच टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था यात्री, धुएं ने मचाया  हड़कंप - Nrirashtriya

फ्लाइट में धूम्रपान प्रतिबंधित

विमान के भीतर धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध है, और ऐसा करना विमानन सुरक्षा अधिनियम के तहत गंभीर उल्लंघन माना जाता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस संबंध में घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को प्रेषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

फ्लाइट में कैसे पहुंची सिगरेट  

इस मामले में यह जांच भी की जा रही है कि सिगरेट विमान के भीतर तक कैसे पहुंची और कहीं सुरक्षा जांच के दौरान किसी स्तर पर चूक तो नहीं हुई। यदि जांच में किसी सुरक्षा कर्मी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- Rajasthan Weather Alert: फतेहपुर में पारा 7° तक गिरा, 10 जिलों में ठंड ने बढ़ाई कंपकंपी!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles