राजस्थान के चौमूं क्षेत्र से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है। यहां 43 वर्षीय व्यक्ति ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने अपनी शादी कराने की विनम्र प्रार्थना की है। पत्र में युवक ने लिखा, “मेरी उम्र 43 वर्ष हो चुकी है, कृपया मेरी शादी करवाने की व्यवस्था की जाए।” यह अनोखी गुहार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। पत्र में उस वायरल वीडियो का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने 40 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित व्यक्तियों की स्थिति पर टिप्पणी की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरे घटनाक्रम को लोगों ने पूर्व विधायक की टिप्पणी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया। पत्र के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने युवक की हिम्मत और ईमानदारी की सराहना की, यह कहते हुए कि उसने समाज के सामने अपनी बात बेझिझक रखी है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे हास्य और व्यंग्य के नजरिए से देखा और तरह-तरह की मजेदार टिप्पणियां तथा मीम साझा किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह विषय मनोरंजन के साथ-साथ संवेदना और चर्चा का केंद्र बन गया है।

ग्रामीणों ने लेटर को बताया फर्जी
गांव के निवासी अखिल शर्मा ने इस पूरे मामले को भ्रामक करार देते हुए दावा किया कि वायरल हुआ पत्र पूरी तरह फर्जी है और किसी अज्ञात व्यक्ति ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह शरारत की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांव में पत्र में उल्लिखित नाम का कोई व्यक्ति नहीं है और दिए गए मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को भी इस पत्र की कोई जानकारी नहीं थी; सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें इसकी सूचना दी।
पूर्व विधायक की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने इस प्रकरण पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, हालांकि उनके निकट सहयोगियों का कहना है कि यह पत्र मजाकिया या भ्रामक प्रतीत होता है। स्थानीय स्तर पर भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पत्र वास्तव में किसने लिखा और कहां से सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। गांव के कई निवासियों का मानना है कि किसी ने यह पूरा मामला मनोरंजन या व्यंग्य के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर फैलाया है।
यह भी पढ़ेंः- बेंगलुरु-जयपुर फ्लाइट में सुरक्षा अलर्ट, टॉयलेट से उठते धुएं ने उड़ाई सबकी नींद।

