16.6 C
Jaipur
Sunday, November 30, 2025

मेरी उम्र 43 हो गई है, कृपया मेरी शादी करवा दी जाए — पूर्व विधायक को लिखा गया अनोखा पत्र वायरल

Newsमेरी उम्र 43 हो गई है, कृपया मेरी शादी करवा दी जाए — पूर्व विधायक को लिखा गया अनोखा पत्र वायरल

राजस्थान के चौमूं क्षेत्र से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है। यहां 43 वर्षीय व्यक्ति ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने अपनी शादी कराने की विनम्र प्रार्थना की है। पत्र में युवक ने लिखा, “मेरी उम्र 43 वर्ष हो चुकी है, कृपया मेरी शादी करवाने की व्यवस्था की जाए।” यह अनोखी गुहार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। पत्र में उस वायरल वीडियो का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने 40 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित व्यक्तियों की स्थिति पर टिप्पणी की थी।

सोशल मीडिया पर वायरल 

इस पूरे घटनाक्रम को लोगों ने पूर्व विधायक की टिप्पणी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया। पत्र के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने युवक की हिम्मत और ईमानदारी की सराहना की, यह कहते हुए कि उसने समाज के सामने अपनी बात बेझिझक रखी है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे हास्य और व्यंग्य के नजरिए से देखा और तरह-तरह की मजेदार टिप्पणियां तथा मीम साझा किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह विषय मनोरंजन के साथ-साथ संवेदना और चर्चा का केंद्र बन गया है।

Latest and Breaking News on NDTV

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles