13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

अस्पताल के वार्ड में मां बनी जल्लाद — नवजात का गला दबाया और पूरी रात लाश के पास लेटी रही

Newsअस्पताल के वार्ड में मां बनी जल्लाद — नवजात का गला दबाया और पूरी रात लाश के पास लेटी रही

राजस्थान के चूरू जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजकीय भरतिया अस्पताल में एक महिला ने अपने नवजात पुत्र की जन्म के मात्र दो घंटे बाद ही गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना इतनी भयावह थी कि सुनने वाले स्तब्ध रह गए। बताया जा रहा है कि महिला ने वार्ड में ही शिशु की जान ले ली और पूरी रात उसके शव के पास लेटी रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद इस पूरे मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, चूरू जिले के अजीतसर गांव निवासी 40 वर्षीय गुड्डी को 6 नवंबर की रात प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसकी बहन मैना देवी, बेटी सुभिता और भाई मनीराम उसे राजकीय भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे। देर रात गुड्डी ने सामान्य प्रसव के जरिए एक बेटे को जन्म दिया। बताया जाता है कि प्रसव के कुछ समय बाद ही वह मानसिक तनाव में आ गई और कहने लगी कि उसके पहले से चार बच्चे हैं, पति बीमार है, ऐसे में परिवार का खर्च उठाना अब उसके लिए संभव नहीं होगा।

मां बनी जल्लाद... नवजात की गला दबाकर हत्या, फिर शव के पास पूरी रात लेटी रही!

गले पर दबाव के निशान

रात के सन्नाटे में जब वार्ड में मौजूद सभी लोग गहरी नींद में थे, तभी गुड्डी ने अपने नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने एक हाथ से बच्चे का गला दबाया और दूसरे हाथ से उसकी सांसें रोक दीं, ताकि उसकी रोने की आवाज किसी को सुनाई न दे। सुबह जब उसकी बहन मैना वार्ड में पहुंची तो नवजात में कोई हलचल नहीं थी। बच्चे के गले पर दबाव के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। डॉक्टरों ने जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles