Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। सुभाष चौक थाना क्षेत्र के पन्नीग्राम मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से मकान मालिक की मौत हो गई। हादसे के वक्त घर में कई मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन वे समय रहते बाहर निकल आए।
छत गिरते ही मची अफरातफरी
पुलिस के मुताबिक सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक मकान की छत अचानक गिर गई और 7 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद पता चला कि मजदूर हादसे से पहले ही वहां से निकल गए थे।
मकान मालिक की मौके पर मौत
हादसे में मकान मालिक अत्ताउल्लाह मिर्जा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इसी घर में 10 दिन बाद परिवार में शादी होने वाली थी, जिसके चलते निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, जांच शुरू
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर नगर निगम और पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और लापरवाही हादसे की वजह हो सकती है।
स्थानीय लोगों में दहशत और नाराजगी
हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के निर्माण कार्य कैसे चल रहा था। पुलिस ने हादसे की तकनीकी जांच कराने की बात कही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


