13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अन्नपूर्णा रसोई का दौरा कर भोजन की गुणवत्ता का खुद निरीक्षण किया

Newsटोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अन्नपूर्णा रसोई का दौरा कर भोजन की गुणवत्ता का खुद निरीक्षण किया

राजस्थान में SIR से जुड़ी घर-घर गणना प्रपत्र वितरण प्रक्रिया इन दिनों पूरे जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ मालपुरा उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा भी मौजूद रहे। समीक्षा के पश्चात कलेक्टर अग्रवाल लावा गांव स्थित अन्नपूर्णा रसोई पहुंचीं, जहां उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया और वहां तैयार भोजन का स्वाद चखकर गुणवत्ता की जांच की।

टोंक कलेक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई में बना खाना खाया, द‍िए खास निर्देश

4 नवंबर से चल रहा SIR 

कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि 4 नवम्बर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांट रहे हैं और भरने में मदद भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने गणना प्रपत्र को बहुत आसान और सरल बनाया है, ताकि हर मतदाता इसे आसानी से भर सके और प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न हो।

लावा पहुंचीं जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी कल्पना अग्रवाल मंगलवार को ग्राम पंचायत लावा पहुंचीं। उन्होंने गणना प्रपत्र वितरण की प्रक्रिया, ऑनलाइन एंट्री और बीएलओ एप पर रिकॉर्ड संधारण का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि सभी कार्य गंभीरता और तय समय सीमा के भीतर पूरे ईमानदारी से पूरे करें।

यह भी पढ़ें:- खेलो इंडिया उद्घाटन से पहले आमेर महल में हाथी सवारी बंद, 1:30 बजे के बाद पूरी तरह नो एंट्री

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles