Rajasthan Rojgar Utsav 2025: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए दिसंबर महीने में बड़ा ऐलान करने जा रही है। राज्य सरकार की ओर से ‘रोजगार उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यह आयोजन प्रदेशभर में रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय खोलेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लंबित भर्तियों को शीघ्र पूरा किया जाए और पात्र अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि “युवा शक्ति ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है”, और सरकार का लक्ष्य है कि हर योग्य युवा को सम्मानजनक रोजगार मिले, ताकि उसकी ऊर्जा प्रदेश निर्माण में लग सके।
इन विभागों में होंगी नियुक्तियां
- जेल विभाग: 900 जेल प्रहरी
- पशुपालन विभाग: 2,500 पशुधन सहायक
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग: लगभग 14,000 पद
- ग्रामीण विकास विभाग: करीब 2,600 पद
- खान विभाग: 100 से अधिक पद
राज्य सरकार के कार्यकाल में अब तक लगभग 92 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। दिसंबर में 20 हजार अतिरिक्त नियुक्तियां होने के बाद यह आंकड़ा 1 लाख 12 हजार तक पहुंच जाएगा।
पारदर्शिता पर जोर
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती की सभी प्रक्रियाएं विज्ञापन जारी करने से लेकर परीक्षा, परिणाम और दस्तावेज सत्यापन तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारी और संसाधन लगाए जाएं ताकि युवाओं को नौकरी देने में देरी न हो।
युवाओं को रोजगार
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि दिसंबर में होने वाला ‘रोजगार उत्सव’ हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद जगाएगा और यह आयोजन प्रदेश की नई रोजगार नीति का प्रतीक बनेगा। सरकार, उद्योग और समाज के सामूहिक प्रयासों से युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: 13 महीने बाद रिटायर होना था…फिर अचानक ट्रांसफर क्यों? क्या भजनलाल सरकार से नाराज हैं IAS सुधांश पंत?


