बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
चिकित्सकों की देखरेख में उपचार के बाद अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। धर्मेंद्र को एंबुलेंस के माध्यम से उनके निवास तक पहुंचाया गया, जबकि उनके पुत्र अभिनेता बॉबी देओल पीछे-पीछे वाहन से साथ रहे। डिस्चार्ज प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्पताल परिसर से बैरिकेडिंग हटा दी गई है।
सलमान पहुंचे धर्मेंद्र का हाल जानने
धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सोमवार को उनके पुत्र सनी देओल और बॉबी देओल ने पहुंचकर उनका हालचाल जाना। इसी दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान भी अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे।
शाहरुख के साथ उनके बड़े बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। फिल्म इंडस्ट्री के इन दिग्गज कलाकारों की उपस्थिति से अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जुट गई थी।
अफवाहों पर भड़कीं हेमा और ईशा
मंगलवार को धर्मेंद्र के निधन की अफवाह फैलने के बाद परिवार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनकी पत्नी और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र पूरी तरह स्थिर हैं और स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
उन्होंने झूठी खबरें प्रसारित करने वाले मीडिया संस्थानों को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना पुष्टि के ऐसी अफवाहें फैलाना गैरजिम्मेदाराना है। वहीं, बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पापा की तबीयत अब स्थिर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
हम सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। पापा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देने वाले सभी का आभार।
हेमा मालिनी ने मीडिया को लताड़ा
हेमा मालिनी ने कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा धर्मेंद्र के निधन से जुड़ी झूठी खबरें प्रसारित किए जाने पर तीखी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, जिम्मेदार मीडिया चैनल आखिर कैसे एक जीवित व्यक्ति के बारे में ऐसी गलत और भ्रामक खबरें चला सकते हैं?
यह न सिर्फ असंवेदनशील, बल्कि अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना कृत्य है। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि परिवार इस कठिन समय में निजता चाहता है और मीडिया से अपेक्षा है कि वह अफवाहों के बजाय सत्यापित जानकारी ही साझा करे।
यह भी पढ़ें:- जयपुर की मासूम अमायरा की मौत पर डिप्टी CM दिया कुमारी का दिल पिघला, परिजनों से मिलकर आंखें नम हो गईं

