राजस्थान में सर्दी ने अब पूरी तरह दस्तक दे दी है। उत्तरी हवाओं के लगातार प्रभाव से प्रदेशभर में तापमान तेजी से गिर रहा है। अधिकांश जिलों में रात का पारा सामान्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है, जिससे गलन भरी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ सकता है। भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा जिलों में ठंडी हवाएं और घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, माउंट आबू में पारा तेजी से लुढ़कते हुए हिमांक के करीब पहुंच गया है, जहां सर्दी अपने चरम पर है।
सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा
मौसम विभाग द्वारा जारी 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार रात को सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मैदानी क्षेत्रों में सबसे ठंडा स्थान रहा।
वहीं, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा। विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी का स्तर 20 से 60 प्रतिशत के बीच रिकॉर्ड किया गया, जिससे ठंड के साथ हल्की शुष्कता भी बनी हुई है।
मुख्य जिलों में गिरी रात की पारा
मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न जिलों में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
सीकर, पिलानी, नागौर, सिरोही और दौसा जैसे इलाकों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। वहीं, मैदानी जिलों में अलवर में 10.0 डिग्री, जयपुर में 13.6 डिग्री, कोटा में 14.8 डिग्री, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में क्रमशः 18.1 और 15.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने इसे सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रातों में से एक बताया है।
माउंट आबू में पारा 1°C पर पहुंचा
सिरोही जिले के माउंट आबू में सोमवार रात ठंड ने इस मौसम का अब तक का सबसे कड़ा रूप दिखाया। तापमान में अचानक आई गिरावट के बाद शहर का न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जबकि अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर पर तापमान घटकर मात्र 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
तापमान में आई इस तेज गिरावट ने जहां सैलानियों के लिए मौसम को और रोमांचक बना दिया, वहीं स्थानीय निवासियों के लिए ठिठुरन बढ़ा दी। शहर के कई इलाकों में लोगों को रात के समय अलाव के पास गर्माहट लेते देखा गया।
राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 11 और 12 नवंबर को टोंक जिले में तथा सीकर जिले में अगले पांच दिनों तक शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:- बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, बेटे बॉबी देओल संग लौटे घर — फैंस ने ली राहत की सांस


