सोमवार दोपहर जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में अचानक हुए तेज धमाके जैसी आवाज से शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अचानक गूंजी यह तेज ध्वनि कुछ समय के लिए पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई।
शुरुआत में लोगों ने इसे खान में हुए विस्फोट, भूकंप या वायुसेना के विमान से उत्पन्न सोनिक बूम से जोड़कर अटकलें लगाईं। बाद में देर शाम भारतीय सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया गया कि यह आवाज भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान द्वारा उत्पन्न सोनिक बूम थी।
सेना के अनुसार, जोधपुर के मंडोर, लाल सागर और सुरपुरा क्षेत्रों में सोमवार दोपहर भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान की नियमित अभ्यास उड़ान के दौरान सोनिक बूम की तेज आवाज सुनाई दी।
इस अचानक हुई ध्वनि से लोगों में कुछ समय के लिए घबराहट का माहौल बन गया। कई नागरिकों ने इसे विस्फोट समझकर प्रशासन और पुलिस को सूचित किया। बाद में, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह किसी धमाके की आवाज नहीं थी, बल्कि वायुसेना के विमान की उच्च गति से उत्पन्न सोनिक बूम का प्रभाव था।
तेज़ आवाज पर चर्चाएं तेज, नुकसान नहीं
धमाके जैसी तेज आवाज इतनी प्रबल थी कि मंडोर सहित जोधपुर के कई क्षेत्रों में लोगों ने इसे स्पष्ट रूप से महसूस किया। आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को समझने का प्रयास करने लगे।
देखते ही देखते यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई, जहां विभिन्न अटकलें और दावे तेजी से फैलने लगे।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan Cold Alert: माउंट आबू में पारा 1°C पर पहुंचा, सर्द हवाओं से ठिठुरे लोग, सीकर-टोंक समेत 9 जिलों में शीतलहर अलर्ट

