Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजस्थान ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाया है। राज्य में अब तक 10,257 रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित हो चुके हैं, जिनकी कुल क्षमता 408 मेगावॉट तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सौर ऊर्जा को लेकर चलाए जा रहे अभियान का असर अब साफ दिखाई दे रहा है। राज्य में हर महीने औसतन 10 हजार से अधिक नए संयंत्र जोड़े जा रहे हैं।
जयपुर, अजमेर, जोधपुर में तेजी से बढ़ रहे संयंत्र
जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में 33,922, अजमेर में 32,957 और जोधपुर में 33,378 रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इन सभी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की रुचि लगातार बढ़ रही है।
3 किलोवाट तक संयंत्र पर ₹78,000 की सब्सिडी
राज्य सरकार की ओर से 3 किलोवाट तक के सोलर संयंत्र पर अधिकतम ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। अब तक 86,307 उपभोक्ताओं को कुल ₹672 करोड़ की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।
-
जयपुर: 29,585 उपभोक्ता
-
जोधपुर: 28,490 उपभोक्ता
-
अजमेर: 28,232 उपभोक्ता
देश में पांचवें स्थान पर पहुंचा राजस्थान
रूफटॉप सोलर संयंत्रों की स्थापना के मामले में राजस्थान अब देश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इस सूची में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और केरल शीर्ष पर हैं। फरवरी 2024 में योजना की शुरुआत के समय केवल 37 संयंत्र लगे थे, जबकि अब तक 77,254 नए संयंत्र जोड़े जा चुके हैं।
उपभोक्ताओं के लिए प्रक्रिया आसान
राजस्थान डिस्कॉम्स ने योजना की प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया है। अब आवेदन के समय कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। सभी चार्जेज बिजली बिल के साथ जोड़े जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 11 जिलों में आदर्श सौर ग्राम चुने हैं, जिनमें सालासर (चूरू), जेठाना (अजमेर) और डाबी (बूंदी) प्रमुख हैं। प्रत्येक ग्राम को ₹1 करोड़ की राशि सामुदायिक सौर गतिविधियों के लिए दी गई है।
मुख्यमंत्री की 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 150 यूनिट निशुल्क बिजली योजना ने भी सौर संयंत्रों के प्रति उपभोक्ताओं की रुचि बढ़ाई है। पात्र उपभोक्ताओं को इसमें ₹17,000 की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। अब तक 1.9 लाख से अधिक उपभोक्ता इस योजना में अपनी सहमति दे चुके हैं। राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से अग्रणी राज्य बनता जा रहा है — सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्ष में एक लाख से अधिक सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना का है।
यह भी पढ़ें: CBSE फिर बदलाव की राह पर! दो दशक में क्यों नहीं टिक पाया एक भी सिस्टम?


