राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके अंतरराज्यीय हथियार और मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क के सरगना विषाल पचार के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
यह चार्जशीट जयपुर स्थित विशेष NIA अदालत में पेश की गई। दस्तावेज़ में पचार पर UAPA, शस्त्र अधिनियम, NDPS अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न कठोर धाराओं के तहत संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप दर्ज किए गए हैं।
पाकिस्तानी हैंडलर्स चला रहे थे नेटवर्क
NIA की जांच के अनुसार, विशाल पचार और उसके सहयोगियों ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तरी भारत के संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध हथियार और प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी का एक संगठित नेटवर्क खड़ा कर रखा था।
इस नेटवर्क की कड़ियां पाकिस्तान स्थित ऑपरेटरों से जुड़ी पाई गईं, जो ड्रोन के माध्यम से हथियार, गोला-बारूद और हेरोइन जैसी पदार्थों की खेप भारतीय सीमा के नजदीक गिराते थे। इसके बाद गिरोह के सदस्य इन कंसाइनमेंट को भीतर के इलाकों तक पहुंचाकर आगे की सप्लाई चेन में शामिल कर देते थे।
NIA जांच में सनसनीखेज खुलासे
अब कई बड़े नाम बेनकाब
अधिकारियों के मुताबिक, आगे की गिरफ्तारियों के साथ इस संगठित नेटवर्क की संरचना और उसके संचालन के तरीके को लेकर और भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की संभावना है। फिलहाल विशाल पचार से गहन पूछताछ चल रही है, ताकि हथियारों की आपूर्ति की उसकी पूरी श्रृंखला और संभावित खरीदारों की पहचान स्पष्ट की जा सके।


