13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

NIA ने पाकिस्तान लिंक वाले हथियार-ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड विशाल पचार पर बड़ी कार्रवाई

NewsNIA ने पाकिस्तान लिंक वाले हथियार-ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड विशाल पचार पर बड़ी कार्रवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके अंतरराज्यीय हथियार और मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क के सरगना विषाल पचार के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।

यह चार्जशीट जयपुर स्थित विशेष NIA अदालत में पेश की गई। दस्तावेज़ में पचार पर UAPA, शस्त्र अधिनियम, NDPS अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न कठोर धाराओं के तहत संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप दर्ज किए गए हैं।

पाकिस्तानी हैंडलर्स चला रहे थे नेटवर्क

NIA की जांच के अनुसार, विशाल पचार और उसके सहयोगियों ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तरी भारत के संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध हथियार और प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी का एक संगठित नेटवर्क खड़ा कर रखा था।

इस नेटवर्क की कड़ियां पाकिस्तान स्थित ऑपरेटरों से जुड़ी पाई गईं, जो ड्रोन के माध्यम से हथियार, गोला-बारूद और हेरोइन जैसी पदार्थों की खेप भारतीय सीमा के नजदीक गिराते थे। इसके बाद गिरोह के सदस्य इन कंसाइनमेंट को भीतर के इलाकों तक पहुंचाकर आगे की सप्लाई चेन में शामिल कर देते थे।

NIA ने खोली पाकिस्तान से हथियार-ड्रग्स तस्करी के मास्टरमाइंड विशाल पचार की कुंडली, UAPA के तहत चार्जशीट

NIA जांच में सनसनीखेज खुलासे

NIA की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह नेटवर्क केवल मुनाफे का धंधा नहीं, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा था।
गिरोह के सदस्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी से बचने के लिए अवैध विदेशी हथियारों का इस्तेमाल करते थे और पूरी गतिविधि एन्क्रिप्टेड संचार माध्यमों के जरिए संचालित होती थी। सीमा पार एक जटिल कूरियर तंत्र भी सक्रिय था, जिसके माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती थी।
एजेंसी के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क का उद्देश्य न सिर्फ अस्थिरता फैलाना था, बल्कि नशे के जरिए युवाओं को निशाना बनाकर सामाजिक ढांचे को कमजोर करना भी इसकी योजनाओं का हिस्सा था।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles