14.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

जनजाति गौरव दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा की सौगातों की बरसात, कई योजनाओं का बड़ा ऐलान

Newsजनजाति गौरव दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा की सौगातों की बरसात, कई योजनाओं का बड़ा ऐलान

जनजाति गौरव दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आज डूंगरपुर जिले में आयोजित हो रहा है, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 12.20 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय मैदान पहुंचेंगे, जहां वे जनजाति गौरव एवं विकास प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन के उपरांत मुख्यमंत्री प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों और प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन करेंगे।

जनजाति गौरव दिवस पर सीएम भजनलाल का तोहफा, द‍िव्‍यांगों और स्‍टूडेंट्स को होगा बड़ा लाभ

सीएम का महत्वपूर्ण संबोधन आज

इसके बाद मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे।

इसी मंच से सुखद दांपत्य योजना के दो लाभार्थियों को पाँच-पाँच लाख रुपये के चेक प्रदान किए जाएंगे, जबकि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के एक लाभार्थी को दस लाख रुपये की सहायता राशि में से पहली किस्त के रूप में ढाई लाख रुपये का चेक सौंपा जाएगा।

महिला समूहों को मिलेगा बड़ा सहारा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आजीविका संवर्धन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महिला स्वयं सहायता समूहों को 31 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण करेंगे।

इसके साथ ही वे 87 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। किसानों और विद्यार्थियों के लिए सरकार की वित्तीय प्रतिबद्धताओं के तहत 204 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री जनजाति युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से 60 छात्राओं के आवासीय बैच का शुभारंभ भी करेंगे।

साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को ‘जनजाति गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा, ताकि उनकी उपलब्धियों को राज्य स्तर पर पहचान मिल सके।

यह भी पढ़ें:- NIA ने पाकिस्तान लिंक वाले हथियार-ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड विशाल पचार पर बड़ी कार्रवाई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles