Rajasthan protocol controversy: राजस्थान में नौकरशाही और जनप्रतिनिधियों के बीच प्रोटोकॉल को लेकर बड़ा टकराव सामने आया है। श्रीगंगानगर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक जयदीप बिहाणी ने प्रोटोकॉल उल्लंघन पर नाराज होकर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू और एडीएम प्रशासन सुभाष चंद्र को मंच से उतारकर कार्यक्रम से बाहर जाने का आदेश दे दिया। घटना के बाद प्रशासनिक गलियारों में खासी हलचल है।
मुख्य अतिथि की अनदेखी से भड़के विधायक
विधायक बिहाणी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे, लेकिन उनके आगमन पर कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था। इसे उन्होंने जनप्रतिनिधि के पद का अपमान बताया। विधायक का कहना था कि जिला प्रशासन उनकी मौजूदगी को नजरअंदाज कर प्रोटोकॉल की गंभीर उल्लंघना कर रहा है।
वायरल वीडियो में दिखा ‘घर जाओ’ वाला आदेश
एडीएम सुभाष चंद्र के पहुंचते ही विधायक बिहाणी ने उन्हें मंच से ही फटकार लगाई और कहा— “चलो यहां से, अपने घर जाओ।” वीडियो में विधायक का सख्त लहजा साफ सुना जा सकता है। जब एडीएम ने ‘डेकोरम बनाए रखने’ की बात कही तो विधायक ने पलटते हुए पूछा— “डेकोरम नाम की चीज क्या है?”
कलेक्टर भी बने निशाने पर
विवाद के दौरान विधायक ने जिला कलेक्टर डॉ. मंजू को भी आड़े हाथों लिया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल से अपमानजनक स्थिति में लौटना पड़ा।
सत्ता बनाम ब्यूरोक्रेसी का टकराव
यह घटना सिर्फ व्यक्तिगत नाराजगी नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच प्रोटोकॉल को लेकर बढ़ते तनाव का संकेत है। विधायक बिहाणी ने अपने रुख से स्पष्ट कर दिया कि वह क्षेत्र में अपने पद और प्रोटोकॉल की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: दो रोड शो, दर्जनों मंत्री… फिर भी हार! अंता में BJP कैसे चूक गई? जानें इनसाइड स्टोरी


