17.6 C
Jaipur
Sunday, November 30, 2025

IAS वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, कल लेंगे चार्ज; कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

OP-EDIAS वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, कल लेंगे चार्ज; कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

Rajasthan New Chief Secretary: राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्रीनिवास अपने नए पद के साथ राजस्थान राज्य खनिज एवं खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर और मुख्य आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। यह व्यवस्था आगामी आदेशों तक लागू रहेगी। आदेश राज्यपाल की अनुमति से जारी किया गया है। बताया गया है कि वी. श्रीनिवास कल अपने नए पद का कार्यभार संभालेंगे।

22 साल में बने IAS

वी. श्रीनिवास ने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में B.Tech और M.Tech किया। सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश किया और राजस्थान कैडर के अधिकारी बने। तीन दशकों में वे राज्य व केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

Latest and Breaking News on NDTV

डिजिटल AIIMS प्रोजेक्ट की शुरुआत कर बनाई मिसाल

केंद्र सरकार की सेवाओं के दौरान वे विदेश मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय में रहे। दिल्ली AIIMS में डिप्टी डायरेक्टर रहते हुए उन्होंने डिजिटल AIIMS प्रोजेक्ट की शुरुआत की। ई-हॉस्पिटल सिस्टम लागू किया। मरीजों को लंबी कतारों से राहत मिली और पूरी अस्पताल प्रबंधन प्रणाली को डिजिटल बनाया। यह मॉडल बाद में राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया गया, और स्वास्थ्य प्रशासन में डिजिटल बदलाव की सफल मिसाल बना।

राजस्थान के मुख्य सचिव रहे सुधांश पंत (बाएं) को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर 30 नवंबर को जॉइन करना है।

राज्य प्रशासन की गहरी समझ

मुख्य सचिव के रूप में वी. श्रीनिवास से उम्मीद है कि वे राजस्थान की शासन व्यवस्था में तकनीक, पारदर्शिता और दक्षता का नया ढांचा विकसित करेंगे। राज्य प्रशासन की गहरी समझ और अंतरराष्ट्रीय नीति अनुभव उन्हें मौजूदा प्रशासनिक चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा।

अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पहले भारतीय अध्यक्ष बने

हाल ही में वी. श्रीनिवास को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव साइंसेज (IIAS) का अध्यक्ष चुना गया था। यह पहली बार है जब किसी भारतीय को इस प्रतिष्ठित वैश्विक संस्थान की अध्यक्षता मिली है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 RAS अधिकारियों के तबादले; देखें पूरी लिस्ट

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles