Rajasthan crime news: अलवर जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नसोपुर गांव में 22 वर्षीय महिला आईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। युवती की मौत जहरीला पदार्थ सेवन करने से हुई बताई जा रही है, लेकिन परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए उसके प्रेमी पर जहर देने का गंभीर आरोप लगाया है।
दो शादियां, दोनों से तलाक
जानकारी के अनुसार मृतका आईसा, बदलू की पुत्री थी। उसका पहला निकाह हरियाणा के बिछोड़ गांव के आलिम से हुआ था, लेकिन ढाई साल बाद घरेलू कलह और मारपीट के कारण दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद आईसा का दूसरा निकाह हरियाणा के ही नेवाना गांव के तौफीक से हुआ, जो शराब का आदी था और कोई काम नहीं करता था। लगातार झगड़ों के चलते दो वर्ष पहले इससे भी तलाक हो गया। तलाक के बाद आईसा वापस अपने पिता के घर नसोपुर में रह रही थी।
तीन महीने पहले प्रेम-प्रसंग शुरू
करीब तीन महीने पहले आईसा की मुलाकात हरियाणा के दोवर गांव निवासी साबिर से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आईसा अक्सर उसके साथ रहती भी थी। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान आईसा ने साबिर को 40 हजार रुपये उधार दिए थे, लेकिन जब उसने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो विवाद गहरा गया।
परिजनों का आरोप
आईसा के भाई का कहना है कि रुपये लौटाने को लेकर बहस के बाद साबिर ने ही उसे जहरीला पदार्थ देकर मार डाला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: IAS वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, कल लेंगे चार्ज; कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

