Dog Bite Case: जयपुर में डॉग अटैक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणियों के बाद भी शहर में आवारा और पालतू कुत्तों द्वारा हमले की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामला जयपुर एयरपोर्ट और भांकरोटा क्षेत्र से सामने आया है।
आवारा कुत्ते का हमला
जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइन में काम करने वाली एक महिला स्टाफ़ पर उस समय हमला हो गया, जब वह ड्यूटी खत्म कर एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थी। अचानक एक आवारा कुत्ते ने उसे काट लिया। हमले के बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने तुरंत महिला को प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल में एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाया गया।
नगर निगम से कई शिकायतें
एयरपोर्ट प्रशासन ने आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और हमलों को लेकर कई बार नगर निगम को पत्र लिखा है, मगर निगम की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे परिसर में काम करने वाले स्टाफ में भी दहशत का माहौल है।
भांकरोटा में भी डॉग अटैक
जयपुर के भांकरोटा स्थित आशियाना रेजीडेंसी में पालतू कुत्ते ने एक महिला पर हमला कर दिया।
बताया गया कि कुत्ते के मालिक के पड़ोस में रहने वाली महिला पर अचानक डॉग ने झपट्टा मार दिया, जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोट आई। CCTV फुटेज में दिखा कि दो युवक महिला को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कुत्ता छोड़ने को तैयार नहीं था। घायल महिला ने भांकरोटा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें: IAS वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, कल लेंगे चार्ज; कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

