राजस्थान के नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सोमवार को सचिवालय में पदभार संभाल लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उन्हें चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने से पहले वी. श्रीनिवास और सुधांश पंत ने सचिवालय के मुख्य भवन स्थित गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। कार्यभार संभालने के बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाकर शुभकामनाएँ दीं।
सुधांश पंत आज औपचारिक रूप से रिलीव हो गए। उन्हें सचिवालय में आईएएस एसोसिएशन की ओर से विदाई दी गई। चार्ज संभालने के तुरंत बाद वी. श्रीनिवास ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव परिवर्तन के बाद एक-दो दिनों में आईएएस अधिकारियों की नई तबादला सूची जारी हो सकती है।
22 साल की उम्र में यहां आया था
मीडिया से बातचीत में नए मुख्य सचिव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। वी. श्रीनिवास ने कहा “राजस्थान मेरी कर्मभूमि है। मैं 22 साल की उम्र में यहां आया था। नागौर में प्रोबेशन किया, भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी रहा, फिर विभिन्न विभागों—आयोजना, वित्त, स्वास्थ्य, साइंस एंड टेक्नोलॉजी में काम किया। राजस्थान कर बोर्ड और राजस्व मंडल के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।
2047 विजन पर होगा बड़ा फोकस
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी विकसित राजस्थान 2047 विजन आउटलाइन को धरातल पर लागू करना उनकी सबसे अहम जिम्मेदारी होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि उनका मुख्य फोकस होगा राजस्थान का ग्रोथ रेट बढ़ाना ,राज्य में नए निजी निवेश लाना,नवाचार और डिरेगुलेशन की दिशा में तेजी से काम करना। उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सुधारों और नवाचारों में पहले से ही अग्रणी रहा है। केंद्र सरकार की कई योजनाओं में राजस्थान के नवाचारों को अपनाया गया है। जनसंपर्क पोर्टल इसका उदाहरण है।
जन विश्वास बिल और प्रायरिटी सेक्टर पर जोर
वी. श्रीनिवास ने कहा कि भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए जन विश्वास बिल के ड्राफ्ट को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रायरिटी सेक्टर में होलिस्टिक अप्रोच के साथ निरंतर विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि, आईजीएनपी, हेल्थ, सोशल सेक्टर और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ज़मीन पर उतारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एमओयू लागू करने पर भी रहेगा फोकस
उन्होंने स्पष्ट किया कि राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए तेज कदम उठाए जाएंगे। वी. श्रीनिवास ने कहा विकसित राजस्थान बनाना बड़ा लक्ष्य है। गरीब, अन्नदाता, महिला और युवा इन सभी को ध्यान में रखते हुए नीतियों को लागू किया जाएगा। विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना मेरी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें: IAS टीना डाबी फिर सुर्खियों में, प्रेसिडेंट करेंगी सम्मानित; मिलेगी 2 करोड़ की सम्मान राशि

