Udaipur Royal Wedding: उदयपुर एक बार फिर रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग की चकाचौंध में रंगने जा रहा है। इस बार मौका है अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन के बेटे और अमेरिकी मूल की दुल्हन एलिजाबेथ की ग्रैंड शादी का। शादी में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, पहली बार अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर आ रहे हैं। वे 21 नवंबर की शाम को उदयपुर पहुंचेंगे और 24 नवंबर की शाम तक ठहरेंगे।
जग मंदिर और सिटी पैलेस चमकाने की तैयारी
21-22 नवंबर को होने वाली इस भव्य शादी के लिए जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस के माणक चौक को रोशनी और फूलों से सजाया जा रहा है। देश-विदेश से कई बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़ी हाई-प्रोफाइल हस्तियां इस आयोजन में शामिल होंगी। ट्रम्प जूनियर का ठहराव पिछोला झील के बीच स्थित शानदार लीला पैलेस में तय किया गया है।
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस पहले ही पहुंची उदयपुर
डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की सुरक्षा में कोई चूक न रहे, इसके लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी है। डबोक एयरपोर्ट पर शादी के दौरान दर्जनों चार्टर प्लेन उतरने की तैयारी है, सुरक्षा व्यवस्था को भी हाई-लेवल पर बढ़ाया गया है। शादी से जुड़े मुख्य प्रोग्राम सिटी पैलेस के माणक चौक में होंगे।
पहला दौरा भी रहा था विवादों में
यह ट्रम्प जूनियर का भारत का दूसरा दौरा है। वें आखिरी बार फरवरी 2018 में भारत आए थे, जब वे दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता गए थे। उस यात्रा को लेकर अमेरिका में बड़ा विवाद हुआ था, क्योंकि उनकी सुरक्षा और ओवर टाइम पर अमेरिकी करदाताओं के लगभग 1 लाख डॉलर खर्च होने का आरोप लगा था।
भारत में ट्रम्प परिवार के कई बिजनेस प्रोजेक्ट
ट्रम्प परिवार के भारत में कई लग्जरी रियल-एस्टेट प्रोजेक्ट चल रहे हैं। 2018 में उनकी यात्रा ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन के प्रोजेक्ट—गगनचुंबी लग्जरी कांडोस—के प्रमोशन के लिए ही थी, जिसका मालिकाना हक सीधे तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप के पास है।


