13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

राजस्थान यूनिवर्सिटी में हंगामा, नोटों की माला पहनकर विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज; कई छात्रों को हिरासत में लिया

Newsराजस्थान यूनिवर्सिटी में हंगामा, नोटों की माला पहनकर विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज; कई छात्रों को हिरासत में लिया

जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार को रिवैल्युएशन फीस और मार्किंग विवाद को लेकर छात्रों का गुस्सा उफान पर पहुंच गया। शांतिपूर्ण विरोध की शुरुआत देखते ही देखते हिंसक हो गई, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान छात्र नेता नीरज खीचड़, शुभम रेवाड़ सहित कई छात्रों को हिरासत में लिया गया।

रिवैल्युएशन फीस वसूली का आरोप

प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर रिवैल्युएशन (पुनर्मूल्यांकन) की फीस वसूलने के लिए गलत तरीके से मार्किंग करता है और बड़ी संख्या में छात्रों को एक-दो नंबर से फेल कर दिया जाता है। छात्रों का कहना है कि बार-बार गलत मूल्यांकन के चलते उन्हें मजबूरी में रिवैल्युएशन करवाना पड़ता है।

नोटों की माला पहनकर किया अनोखा प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। कई छात्र नोटों की माला पहनकर पहुंचे और कहा कि यह माला वे विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपना चाहते हैं, ताकि उन्हें रिवैल्युएशन की जबरन वसूली से छुटकारा मिल सके। छात्रों का आरोप है कि कई बार जानबूझकर उन्हें अगले सेमेस्टर में प्रमोशन भी नहीं दिया जाता, जिससे उनका भविष्य असुरक्षित हो रहा है।

पुलिस पर बदसलूकी के आरोप

प्रदर्शन के दौरान जब भीड़ बढ़ी और छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया। मौके पर मौजूद कई अभिभावकों और छात्राओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना स्थिति को समझे अंधाधुंध लाठीचार्ज किया। छात्राओं ने यह भी कहा कि मौके पर पर्याप्त महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थीं, इसके बावजूद पुरुष पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया। इस घटना को लेकर छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: उदयपुर में फिर चमकेगी रॉयल वेडिंग की दास्तां, ट्रम्प जूनियर पहली बार परिवार संग आएंगे; 21-24 नवंबर को रहेगा VVIP मूवमेंट, जानें कौन है…

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles