16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan News: पेट में लड़की है… गर्भपात करा दो! जयपुर में ढोंगी बाबा का काला खेल उजागर

NewsRajasthan News: पेट में लड़की है… गर्भपात करा दो! जयपुर में ढोंगी बाबा का काला खेल उजागर

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कथित ढोंगी बाबा के कहने पर 30 वर्षीय गर्भवती महिला को गर्भपात के लिए मजबूर किया गया। बाबा ने महिला के पति और ससुराल पक्ष से कहा कि “इस बार लड़की है, अगली बार लड़का होगा”, जिसके बाद परिवार ने महिला पर गर्भ गिराने का दबाव शुरू कर दिया। मना करने पर उसके साथ क्रूर मारपीट की गई।

कांच की बोतल से नस काटने का आरोप

इस्तगासे के आधार पर दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि मुकंदपुरा स्थित आश्रम में एक कथित बाबा ने उसके पति और ससुराल वालों को लड़की होने की बात कहकर भ्रमित किया।
इसके बाद महिला को गर्भपात के लिए लगातार दबाव बनाया। मना करने पर बेरहमी से मारपीट की। कांच की बोतल से हाथ की नस काटी और पेट पर लात मारी। गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।  इसके बाद महिला ने पति, ससुराल पक्ष और बाबा के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

पहले भी हो चुकी थी काउंसलिंग

थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह के अनुसार मामला मुहाना थाने में दर्ज हुआ है। महिला ने यह भी बताया कि अप्रैल 2025 में भी उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की थी, जिसके बाद महिला थाने में सभी की काउंसलिंग हुई और उन्हें चेतावनी दी गई थी कि फिर हिंसा नहीं होगी। लेकिन गर्भ ठहरने के बाद फिर से उसे गर्भपात का दबाव और मारपीट झेलनी पड़ी।

 बाबा जो कहे वही करते हैं परिवार वाले

पीड़िता ने बताया कि उसका पति एक कथित बाबा के प्रभाव में है और पूरा परिवार बाबा की बातों को अंतिम आदेश मानता है। बाबा की ही सलाह पर गर्भपात कराने की कोशिश की गई। पुलिस अब कथित बाबा, महिला के पति, सास-ससुर और अन्य आरोपियों से पूछताछ  कर रही है।

यह भी पढ़ें: उदयपुर में फिर चमकेगी रॉयल वेडिंग की दास्तां, ट्रम्प जूनियर पहली बार परिवार संग आएंगे; 21-24 नवंबर को रहेगा VVIP मूवमेंट, जानें कौन है…

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles