13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

राजस्थान में शादी के बाद पहली बार पत्नी को लेने पहुंचे दामाद पर जानलेवा हमला, ससुरालवालों ने लाठी-डंडों से तोड़ डाले हाथ–पैर

Newsराजस्थान में शादी के बाद पहली बार पत्नी को लेने पहुंचे दामाद पर जानलेवा हमला, ससुरालवालों ने लाठी-डंडों से तोड़ डाले हाथ–पैर

राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां वह उपचाराधीन है। पीड़ित के पिता का आरोप है कि इस हमले के पीछे उसके ससुराल पक्ष के लोग शामिल हैं, और इसी आधार पर उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अचानक लाठी–डंडों से घिरा दामाद

पुलिस के अनुसार, पीड़ित प्रकाश के पिता की रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। परिवार ने बताया कि अलवर शहर के रामगढ़ थाने क्षेत्र के छाजू का बांस में रहने वाली कमलजीत से प्रकाश की करीब पांच–छह महीने पहले कोर्ट मैरिज हुई थी। कुछ समय बाद लड़की के परिजन उसे ससुराल से वापस ले गए। प्रकाश जब शादी के बाद पहली बार पत्नी को लेने उसके मायके पहुंचा, तो आरोप है कि उसी दौरान पत्नी पक्ष के कई लोगों ने उसे घेर लिया और अचानक लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Rajasthan: शादी के बाद पहली बार ससुराल गए दामाद को लाठी-डंडों से पीटा, हाथ पैर तोड़ कर पहुंचाया अस्पताल

हमले में बुरी तरह घायल प्रकाश

अचानक हुए इस हमले के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हमले में प्रकाश बुरी तरह घायल हुआ, जिसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए और वहीं से पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई। प्रकाश के पिता करनैल सिंह का कहना है कि हमला सोची-समझी नीयत से किया गया था और उनके बेटे को पहले से धमकाया भी जाता रहा था।

छह महीने पुरानी कोर्ट मैरिज

जानकारी के अनुसार, प्रकाश निजी कंपनी में कार्यरत है और वह बीते दिन अपनी पत्नी को साथ लेकर जाने के उद्देश्य से उसके मायके पहुंचा था। इसी दौरान पत्नी के परिजन कथित तौर पर भड़क गए और प्रकाश पर हमला कर दिया। करीब छह महीने पहले प्रकाश और कमलजीत ने कोर्ट मैरिज की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हमले में मायके पक्ष के सतपाल, विमला, गरविंदर, प्रिंस, महेंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें:- SIR फॉर्म भरवाने किसान के खेत में फावड़ा उठाकर उतर गया बीएलओ—‘मैं आपका काम कर दूं, आप बस ये फॉर्म भर दो

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles