10.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

Miss Universe 2025 का फाइनल आज, राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा देश की उम्मीदें लेकर मंच पर, देखें लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन

NewsMiss Universe 2025 का फाइनल आज, राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा देश की उम्मीदें लेकर मंच पर, देखें लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन

ब्यूटी और प्रतिभा के दुनिया भर में मशहूर मंच, 74वां मिस यूनिवर्स पेजेंट, इस साल थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हो रहा है। इसमें 130 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया है।

इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है और देश की उम्मीदों को नई ऊर्जा दी है। राजस्थान की इस प्रतिभाशाली प्रतियोगी से अब पूरे देश को चौथा मिस यूनिवर्स ताज जीतने की उम्मीद है।

फाइनल इवेंट का समय–स्थान

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन की जानकारी के अनुसार, 74वें पेजेंट का फाइनल राउंड शुक्रवार, 21 नवंबर को होगा। यह थाईलैंड के ननताबुरी स्थित पाकक्रीत इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में थाई समयानुसार सुबह 8 बजे शुरू होगा। भारत में इसका लाइव कवरेज सुबह लगभग 6:30 बजे से शुरू होगा।

मिस यूनिवर्स 2025 में मनिका का 'किलर' फैशन सेंस, हर ड्रेस पर थमी निगाहें

लाइव स्ट्रीमिंग और गाला इवेंट

मनिका को सपोर्ट करने और 130 देशों की खूबसूरत प्रतियोगियों को देखना चाहने वाले दर्शक मिस यूनिवर्स का फाइनल राउंड आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं।
74वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट का फाइनल मिस यूनिवर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/missuniverse) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसे देखने के लिए किसी भी पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है।

भारत की चौथी ताज दावेदार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles