ब्यूटी और प्रतिभा के दुनिया भर में मशहूर मंच, 74वां मिस यूनिवर्स पेजेंट, इस साल थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हो रहा है। इसमें 130 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया है।
इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है और देश की उम्मीदों को नई ऊर्जा दी है। राजस्थान की इस प्रतिभाशाली प्रतियोगी से अब पूरे देश को चौथा मिस यूनिवर्स ताज जीतने की उम्मीद है।
फाइनल इवेंट का समय–स्थान
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन की जानकारी के अनुसार, 74वें पेजेंट का फाइनल राउंड शुक्रवार, 21 नवंबर को होगा। यह थाईलैंड के ननताबुरी स्थित पाकक्रीत इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में थाई समयानुसार सुबह 8 बजे शुरू होगा। भारत में इसका लाइव कवरेज सुबह लगभग 6:30 बजे से शुरू होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग और गाला इवेंट
मनिका को सपोर्ट करने और 130 देशों की खूबसूरत प्रतियोगियों को देखना चाहने वाले दर्शक मिस यूनिवर्स का फाइनल राउंड आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं।
74वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट का फाइनल मिस यूनिवर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/missuniverse) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसे देखने के लिए किसी भी पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है।
भारत की चौथी ताज दावेदार
74वें मिस यूनिवर्स 2025 में राजस्थान के छोटे शहर से आने वाली मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मनिका ने 18 अगस्त को जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता था।
इसके बाद 3 नवंबर 2025 से वह थाईलैंड में पहुंचकर अपने अदाओं और बुद्धिमत्ता से सभी का ध्यान खींचती रही हैं और लगातार प्रतियोगिता में सबकी पसंदीदा बनी हुई हैं।
अपने हुनर और आत्मविश्वास से उन्होंने जजों का दिल जीत लिया है और अब फाइनल राउंड में जगह बना ली है। यदि 21 नवंबर को मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतती हैं, तो वह भारत की ओर से यह खिताब जीतने वाली चौथी महिला बनेंगी।
अब तक की मिस यूनिवर्स
इस खिताब को भारत ने पहले सुष्मिता सेन के जरिए 1994 में जीता था, जो देश की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं और मनिका के लिए रोल मॉडल भी हैं।
इसके बाद 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू ने यह ताज भारत के नाम किया। अब करोड़ों भारतीयों की निगाहें राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा पर टिकी हैं, जो चौथी बार यह खिताब भारत के लिए जीतने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान में अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर के आगे महिलाएं ढाल बन खड़ी हुईं, उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर आग लगाकर रोक दी कार्रवाई


