Bikaner Heart Attack News: बीकानेर में एक युवक की शादी की तैयारियों में खुशियों का माहौल उस वक्त गम में बदल गया, जब पिता को हार्ट अटैक आ गया। उल्लास-उमंग में डूबे पिता खुशी से नाच रहे थे कि अचानक ही उनकी तबीयत खराब हो गई। जब हॉस्पिटल ले जाया गया तो उनकी मौत की पुष्टि हुई। बंगला नगर निवासी पूनम चंद प्रजापत के बेटे पंकज की शादी 25 नवंबर की थी। विवाह समारोह से ठीक 5 दिन पहले दूल्हे के पिता की मौत के बाद माहौल गमगीन हो गया।
परिजनों के साथ डीजे पर नाच रहे थे बुजुर्ग
दरअसल, मांगलिक कार्यक्रम के दौरान घर में मेहमानों का जमावड़ा था। बेटे के विवाह की ख़ुशी में पूनमचंद सालियों और परिजनों के साथ घर के आंगन में नाच रहे थे। घर का हर सदस्य डीजे की धुन पर अपने पांव थिरका रहा था। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और डांस के बाद कुर्सी पर बैठ गए।
जयपुर में काम करता है दूल्हा, घर पहुंचने की थी तैयारी
इस तरह अचानक तबीयत ख़राब होने के चलते घर में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल घर वाले और पड़ोसी उन्हें लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। अस्पताल में मौजूद उनकी दोनों बेटियां अंजू और राजू बेसुध होकर गिर पड़ी। दूल्हा पंकज भी जयपुर में काम करता है और वह घर आने की तैयारी कर था। घर आने से पहले उसके पास पिता की मौत की सूचना पहुंची।
यह भी पढ़ें: 10वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार, शपथ समारोह में PM मोदी सहित कई बड़े नेता हुए शामिल

