13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

राजस्थान में रबी सीजन में किसानों को छह घंटे बिजली नहीं, सिंचाई प्रभावित—नेता प्रतिपक्ष जूली ने तत्काल समाधान की मांग की

Newsराजस्थान में रबी सीजन में किसानों को छह घंटे बिजली नहीं, सिंचाई प्रभावित—नेता प्रतिपक्ष जूली ने तत्काल समाधान की मांग की

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि सरकार किसानों को रबी सीजन में बुवाई और सिंचाई के लिए लगातार छह घंटे बिजली नहीं दे पा रही है।

कई जगहों पर बिजली टुकड़ों में दी जा रही है, जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि रबी सीजन में किसानों को एक साथ छह घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

टीकाराम जूली ने बयान में कहा कि रबी फसल की बुवाई के दौरान सिंचाई की मांग अचानक बढ़ जाती है, लेकिन बिजली टुकड़ों में मिलने के कारण किसानों की परेशानियां और बढ़ रही हैं।

उन्होंने बताया कि किसान खेतों में रात भर बिजली की आपूर्ति का इंतजार करते हैं, और समय पर बिजली न मिलने से उनकी रबी फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है।

Tikaram Julie on farmers demand

किसानों को चाहिए पर्याप्त बिजली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि खेतों में सिंचाई के लिए किसानों को लगातार छह घंटे बिजली मिलना जरूरी है, लेकिन मांग के अनुसार बिजली नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि किसानों की कठिनाई को समझते हुए तुरंत कदम उठाए जाएं और एक साथ छह घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

जूली ने चेतावनी दी कि पर्याप्त बिजली न मिलने से रबी फसलों की सिंचाई प्रभावित होगी और इसका असर उत्पादन पर भी पड़ेगा। उन्होंने सरकार से रबी सीजन के लिए पुख्ता योजना तैयार करने और मांग के अनुसार बिजली देने की सख्त मांग की है, ताकि किसानों की समस्याएं कम हो सकें।

यह भी पढ़ें:- जयपुर में हवामहल के सामने गड्ढा बन गया सेल्फी प्वाइंट, वायरल तस्वीरों के बाद नगर निगम तुरंत हुआ सक्रिय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles