उदयपुर इन दिनों एक भव्य शाही शादी के उत्सव से सराबोर है, जहां अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक एक ही मंच पर जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।
समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र और व्यवसायी डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की मौजूदगी ने आयोजनों को और भी चर्चित बना दिया।
शुक्रवार रात उन्होंने अभिनेता रणवीर सिंह के साथ मंच पर उत्साहपूर्ण अंदाज़ में डांस कर माहौल को जीवंत कर दिया।
यह हाई-प्रोफाइल विवाह ऑरलैंडो के उद्योगपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और सुपरऑर्डर के सह-संस्थापक वामसी गादिराजू का है।
भव्य लोकेशन, विशिष्ट मेहमानों और शानदार आयोजनों की वजह से यह समारोह शहर में चर्चा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
संगीत समारोह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। इनमें एक क्लिप में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी साथी बेटिना एंडरसन के साथ मंच पर नजर आते हैं,
जहां रणवीर सिंह अपनी ऊर्जा और करिश्मे से माहौल में पूरी तरह बॉलीवुड रंग भरते दिखाई देते हैं। विजक्राफ्ट वेडिंग्स द्वारा साझा वीडियो में रणवीर, ट्रंप जूनियर के साथ हल्का-फुल्का मज़ाक करते हैं
और उन्हें अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लोकप्रिय गीत व्हाट झुमका पर थिरकने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
रणवीर के संकेत पर ट्रंप जूनियर और बेटिना भी सहजता से डांस करते दिखे, जिसके बाद उपस्थित मेहमानों ने इस अप्रत्याशित लेकिन मनोरंजक पल का भरपूर आनंद लिया।


