22.6 C
Jaipur
Sunday, November 30, 2025

Udaipur Royal Wedding: 40 टन फूल, 1200 मेहमान, अरबों का बजट! कौन हैं नेत्रा और वामसी, जिनकी रॉयल वेडिंग ने उदयपुर को बना दिया ग्लैमर हब

OP-EDUdaipur Royal Wedding: 40 टन फूल, 1200 मेहमान, अरबों का बजट! कौन हैं नेत्रा और वामसी, जिनकी रॉयल वेडिंग ने उदयपुर को बना दिया ग्लैमर हब

राजस्थान का झीलों का शहर उदयपुर इस हफ्ते दुनिया की नजरों का केंद्र बना हुआ है। यहां आयोजित हो रही है 2025 की सबसे भव्य, सबसे महंगी और सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली शादी, जिसे देश-विदेश में “वेडिंग ऑफ द ईयर” कहा जा रहा है। अमेरिका के दो प्रभावशाली भारतीय मूल के बिजनेस परिवारों – मंटेना और गड्डीराजू – के इस रॉयल मिलन ने पूरे उदयपुर को एक सपनों के शहर में बदल दिया है।

इकलौती बेटी की रॉयल शादी

दुल्हन नेत्रा मंटेना अमेरिका में बसे भारतीय मूल के अरबपति उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की इकलौती बेटी हैं। मंटेना हेल्थकेयर सेक्टर की एक ग्लोबल फॉर्च्यून 500 कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं, जिनका साम्राज्य फार्मा, टेक, वेंचर कैपिटल और रियल एस्टेट तक फैला है। नेत्रा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं और परिवार के इन्वेस्टमेंट विंग को संभालती हैं।

31 की उम्र में यूनिकॉर्न के सीईओ

दूल्हे वामसी गड्डीराजू न्यूयॉर्क स्थित तेजी से बढ़ते फूड-टेक यूनिकॉर्न सुपरऑर्डर के को-फाउंडर और सीईओ हैं। उनकी कंपनी आज 1.8 बिलियन डॉलर से ऊपर की वैल्यूएशन पर है। वामसी को 2023 और 2024 में लगातार Forbes “30 Under 30 Asia” में शामिल किया गया। आंध्र प्रदेश के मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी तक का उनका सफर प्रेरणादायक माना जाता है।

Udaipur Billionaire Wedding: Who is Netra's father 'US Pharma' King?

चार दिनों की शाही दावत

उदयपुर के सिटी पैलेस, लीला पैलेस, उदयविलास और ताज लेक पैलेस इस ग्रैंड वेडिंग के लिए चुने गए हैं.
शादी में 1,200 से अधिक मेहमान शिरकत करेंगे। जिनमें सिलिकॉन वैली के टॉप वेंचर कैपिटलिस्ट, हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारे और  भारत-अमेरिका के अरबपति बिजनेस लीडर् शामिल हो रहे हैं। मेहंदी व संगीत में दुबई से स्पेशल परफॉर्मेंस ट्रूप उड़ाकर लाए गए हैं, जबकि नेहा कक्कड़ अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली हैं। मुख्य समारोह की सजावट लंदन के विश्वप्रसिद्ध फ्लोरल डिजाइनर टीम द्वारा की जा रही है, जिसमें 40 टन से अधिक ताजे फूलों का इस्तेमाल हो रहा है। दुल्हन के आउटफिट्स साब्यसाची और तरुण ताहिलियानी ने मिलकर बनाए हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

Netra Mantena-Vamsi Gadiraju Sangeet: Ranveer Singh Dances With Donald  Trump Jr's Girlfriend Bettina Anderson In Udaipur—VIDEO

100 मिलियन डॉलर का संयुक्त निवेश फंड का ऐलान

यह शादी सिर्फ एक व्यक्तिगत समारोह नहीं, बल्कि दो बड़े बिजनेस साम्राज्यों का रणनीतिक गठजोड़ भी मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मंटेना और गड्डीराजू परिवार मिलकर 100 मिलियन डॉलर का जॉइंट वेंचर फंड लॉन्च कर रहे हैं, जो भारत में फूड-टेक, हेल्थ-टेक स्टार्टअप्स में निवेश करेगा।

उदयपुर का माहौल हुआ रोमांटिक और रॉयल

शहर की झीलों पर सजावट, पैलेसों में रोशनी, रात की आतिशबाज़ी और शहनाइयों की मधुर धुनें इस शाही शादी को किसी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर से कम नहीं बना रहीं। पर्यटक और स्थानीय लोग इस शादी को राजस्थान की सबसे यादगार रॉयल वेडिंग बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गांवों की सीमाओं का नया खाका तैयार, पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया का जिम्मा जिला कलेक्टरों को सौंपा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles