बाड़मेर में शुक्रवार देर रात ‘रजिया बनी राधिका’ की पुरानी रंजिश हिंसक मोड़ ले गई। कुछ हमलावरों ने कार में सवार मां-बेटे पर लाठी-डंडों से हमला किया और उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को तुरंत बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पुलिस के आला अधिकारी आरएसी के साथ मौके पर पहुंचे।
विवाह और धर्म परिवर्तन विवाद
पीड़िता संतोष देवी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे सवाई ने कुछ समय पहले पड़ोस की युवती रजिया से शादी की थी, जिसने बाद में अपना नाम राधिका रख लिया।
संतोष देवी के अनुसार, शादी के कुछ ही दिनों बाद राधिका अपने परिवार के साथ लौट गई और तभी से उनके खिलाफ गहरी रंजिश रखी जा रही थी।
घर लौटे बेटे पर घातक हमला
संतोष देवी ने बताया कि उनका बेटा सवाई घर लौटकर कार में कहीं जा रहा था, तभी कुछ हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से कार पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने धमकियां देते हुए कहा कि वे सवाई की कार को यहां नहीं रहने देंगे और लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे।
पुलिस ने संभाला तनाव, हिरासत
बाड़मेर में हुई इस हिंसक घटना के बाद संभावित सांप्रदायिक तनाव की आशंका बढ़ गई है। मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया।
संवेदनशील इलाकों में आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया, तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और क्षतिग्रस्त कार जब्त कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:- सांवलिया सेठ में दान की बरसात! दो चरणों में 20 करोड़ पार, तीसरे चरण की गिनती आज फिर नया रिकॉर्ड बना सकती है


