13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan: PG में दो गुटों में भीषण भिड़ंत, लाठी-डंडों और पथराव से मचा हंगामा, लोग SP और कलेक्टर निवास पहुंचे

NewsRajasthan: PG में दो गुटों में भीषण भिड़ंत, लाठी-डंडों और पथराव से मचा हंगामा, लोग SP और कलेक्टर निवास पहुंचे

अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे एक PG में दो गुटों के बीच अचानक तनाव बढ़ गया और देखते ही देखते लाठी-डंडों और पथराव के साथ भिड़ंत शुरू हो गई। देर रात हुए इस झगड़े से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और मदद की आस में सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) निवास पहुंच गए।

SP निवास पर पहुंचे स्थानीय लोग

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी रमेश सैनी टीम के साथ SP निवास पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों को साथ लेकर मौके का निरीक्षण किया। लेकिन तब तक झगड़े में शामिल युवक फरार हो चुके थे।

PG में रहने वाले युवक आए दिन करते हैं विवाद

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि संबंधित PG में रहने वाले कुछ युवक पिछले कई दिनों से इलाके में तनाव फैला रहे हैं। आए दिन झगड़े करते है। आस-पड़ोस के लोगों को परेशान करना और बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रहना
इन कारणों से क्षेत्र में असुरक्षा बढ़ गई है।

कलेक्टर निवास पर भी पहुंचे लोग

SP निवास से लौटने के बाद स्थानीय लोग करीब एक घंटे बाद जिला कलेक्टर के निवास पहुंचे और वहां भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। लोगों ने मांग की कि PG संचालकों पर सख्ती हो, बिना वेरिफिकेशन रहने वालों पर कार्रवाई की जाए, क्षेत्र में नियमित निगरानी बढ़ाई जाए।

युवकों की तलाश शुरू

विवाद के बाद पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के सभी मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है। झगड़े में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश में टीम लगाई गई है। इसके साथ ही PG की गतिविधियों की जांच करने के लिए एक विशेष टीम भी गठित कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में रजिया-राधिका विवाद हिंसक, मां-बेटे पर हमला, कार क्षतिग्रस्त; 3 संदिग्ध हिरासत में, RAC फोर्स तैनात

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles