राजस्थान के उदयपुर में आयोजित भव्य शाही विवाह समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे और व्यवसायी डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने शिरकत की। कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उन्होंने मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट की। यह शाही विवाह भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी का है, जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अनेक सेलिब्रिटी उपस्थित रहे।
मेवाड़ के इतिहास से प्रभावित हुए ट्रंप जूनियर
मुलाकात के दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और ट्रंप जूनियर के बीच— मेवाड़ के इतिहास, महाराणा प्रताप के शौर्य, मेवाड़ी परंपराओं, और वर्तमान वैश्विक घटनाओं पर विस्तार से बातचीत हुई। बताया गया कि महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं ने ट्रंप जूनियर को विशेष रूप से प्रभावित किया।
डॉ. लक्ष्यराज ने भेंट किया मेवाड़ का प्रतीक चिह्न
सिटी पैलेस में हुई इस मुलाकात के दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और राजू रामलिंगा मंटेना को मेवाड़ का प्रतीक चिह्न भेंट किया। ट्रंप जूनियर ने इसे यादगार उपहार बताते हुए विशेष सम्मान बताया।
ताजमहल देखने के बाद पहुंचे उदयपुर
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ भारत यात्रा पर हैं। गुरुवार को उन्होंने ताजमहल का दौरा किया। शुक्रवार को जामनगर से सीधे उदयपुर पहुंचे और शाही विवाह समारोह में शामिल हुए, जहाँ अंतरराष्ट्रीय और भारतीय सितारों का जमावड़ा रहा। उदयपुर के इस हाई-प्रोफाइल समारोह ने एक बार फिर शहर को वैश्विक सुर्खियों में ला दिया है।
यह भी पढ़ें: 40 टन फूल, 1200 मेहमान, अरबों का बजट! कौन हैं नेत्रा और वामसी, जिनकी रॉयल वेडिंग ने उदयपुर को बना…


