14.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

जयपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, 20 चालान पार होते ही लाइसेंस होगा रद्द; दर्ज होगा मुकदमा

Newsजयपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, 20 चालान पार होते ही लाइसेंस होगा रद्द; दर्ज होगा मुकदमा

Rajasthan News: जयपुर शहर को सड़क हादसों से मुक्त करने और बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अब कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी—भारी जुर्माना, लाइसेंस निरस्तीकरण और यहां तक कि मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि “अब जयपुर की सड़कों पर मनमानी नहीं चलेगी।”

नियम तोड़ने वालों पर कड़ा शिकंजा

यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अब ट्रैफिक पुलिस निगरानी और कार्रवाई दोनों बढ़ा चुकी है। जेब्रा लाइन क्रॉस करना, बिना हेलमेट-सीट बेल्ट वाहन चलाना, ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर ड्राइविंग ऐसे उल्लंघनों पर रोक लगाने के लिए शहरभर में हाई-टेक कैमरे, स्पीडोमीटर और अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। हर चौराहे पर पुलिस की सख्त नजर रखी जा रही है।

जयपुर में ट्रैफिक नियम तोड़े तो खैर नहीं, 20 से ज्यादा चालान होने पर लाइसेंस निरस्त, दर्ज होगा मुकदमा

नियम तोड़ने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त

स्पेशल कमिश्नर के अनुसार, जिन वाहन चालकों के 20 से अधिक चालान हो चुके हैं, उनका ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। अब तक 30 से ज्यादा वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त,  कई चालकों पर मुकदमे दर्ज,  बार-बार नियम तोड़ने वालों को कोर्ट में पेश किया गया। यह संदेश स्पष्ट है कानून को हल्के में लेने वालों को अब राहत नहीं मिलेगी।

कैमरे और मोबाइल ऐप से हो रही डिजिटल कार्रवाई

जयपुर ट्रैफिक पुलिस तकनीक का अधिकतम उपयोग कर रही है। चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी खास मोबाइल ऐप से नियम तोड़ने वाले वाहन की फोटो अपलोड करते हैं। चालान सीधे मोबाइल नंबर और घर के पते पर भेजा जाता है। कई चालक अभी भी कैमरों से अनजान रहते हुए नियम तोड़ते हैं, लेकिन पुलिस की डिजिटल व्यवस्था अब यह गलती भी पकड़ रही है।

यातायात व्यवस्था में मौजूद चुनौतियाँ

  • अतिक्रमण और थड़ी-ठेले सड़कें संकरी कर रहे हैं
  • हर साल वाहनों की बढ़ती संख्या
  • ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कमी
  • संसाधनों का अभाव। इन चुनौतियों के बावजूद ट्रैफिक पुलिस का लक्ष्य है—जयपुर को सुरक्षित और बेहतर ट्रैफिक वाला शहर बनाना।

यह भी पढ़ें: 40 टन फूल, 1200 मेहमान, अरबों का बजट! कौन हैं नेत्रा और वामसी, जिनकी रॉयल वेडिंग ने उदयपुर को बना…

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles