Rajasthan News: हाल ही में अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में हार का सामना कर चुके नरेश मीणा की परेशानियां एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। एसडीएम से थप्पड़कांड और झालावाड़ अस्पताल में विरोध प्रदर्शन के बाद जेल जाने वाली घटनाओं के बीच अब उन पर एक नया मामला दर्ज हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर करौली जिले के सपोटरा थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
महापंचायत में पहुंचे थे कई बड़े नेता
करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत जोड़ली में हाल ही में डूंगरी बांध के विरोध में विशाल महापंचायत आयोजित हुई थी। हजारों किसान और स्थानीय लोग गांव और खेत डूबने की आशंका को लेकर विरोध जता रहे थे। महापंचायत में कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे। इसी मंच पर नरेश मीणा ने भी भीड़ को संबोधित किया।
पीएम और सीएम पर विवादित बयान
सूत्रों के मुताबिक, डूंगरी बांध बचाओ महापंचायत को संबोधित करते समय नरेश मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर विवादित टिप्पणी कर दी। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा और अब इसी टिप्पणी के आधार पर मामला दर्ज कराया गया है।
सपोटरा थाने में FIR दर्ज
भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ के सह-संयोजक विकास सिंह ने सपोटरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और बयान की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं नरेश मीणा
गौरतलब है कि इससे पहले नरेश मीणा सितंबर में झालावाड़ अस्पताल में प्रदर्शन व स्टाफ से हाथापाई के आरोपों में एक महीना 10 दिन जेल में रह चुके हैं। इसके पूर्व टोंक जिले के देवली–उनियारा में एसडीएम से कथित थप्पड़ मारने के मामले में भी वे करीब दो महीने जेल में रहे थे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 45 जिलाध्यक्षों की सूची, 5 पर सस्पेंस…डोटासरा की पकड़ या पायलट–गहलोत की खींचतान?


