22.6 C
Jaipur
Sunday, November 30, 2025

“गांव में घुसा तो गोली मार देंगे” बहरोड़ विधायक के बेटे मोहित यादव को खुली धमकी, वीडियो वायरल

News"गांव में घुसा तो गोली मार देंगे" बहरोड़ विधायक के बेटे मोहित यादव को खुली धमकी, वीडियो वायरल

बहरोड़। विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे और एडहॉक कमेटी के सदस्य मोहित यादव को दो युवकों ने गोली मारने की धमकी दी है। धमकी देते हुए युवकों ने न सिर्फ वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। ढीकवाड़ सरपंच अजीत यादव ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

मांढण थानाधिकारी किरण सिंह यादव के अनुसार ढीकवाड़ गांव के दोनों आरोपी युवक नशेड़ी हैं और भिवाड़ी की एक कंपनी में काम करते हैं। सरपंच की शिकायत पर दोनों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

पानी की समस्या को लेकर भड़के युवक

वायरल वीडियो में ढीकवाड़ गांव के युवक मोहित यादव, विधायक डॉ. जसवंत यादव और सरपंच संघ अध्यक्ष अजीत यादव को खुलेआम गोली मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में युवक कह रहे हैं कि— “अगर गांव में पानी नहीं आया तो वोट मांगने गांव मत आना, वरना जान से मार देंगे।”
आरोपियों की पहचान चरण सिंह यादव और संजय राजपूत के रूप में हुई है, दोनों भिवाड़ी की फैक्ट्रियों में गार्ड की नौकरी करते हैं।

ढीकवाड़ सरपंच बोले

सरपंच अजीत यादव ने बताया कि वे ढीकवाड़ में पानी की सप्लाई निजी खर्च से करा रहे हैं। कान्हावास से पाइपलाइन बिछाकर पानी दिया जा रहा है, लेकिन कुछ बदमाश बार-बार पाइपलाइन तोड़ देते हैं, जिससे सप्लाई बाधित होती है। उन्होंने इसे जानबूझकर रचा गया षड्यंत्र बताया है।

पहले भी हो चुके हैं हमले

मोहित यादव इससे पहले भी कई बार हमलों का सामना कर चुके हैं। अक्टूबर 2024 में मांढण क्षेत्र के आनंदपुर गांव में उन पर हमला हुआ था, जिसमें 6 आरोपी गिरफ्तार हुए थे। 2021 में पूर्व विधायक बलजीत यादव ने मोहित पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। विधायक डॉ. जसवंत यादव और पूर्व विधायक बलजीत यादव के बीच वर्षों से राजनीतिक रंजिश चल रही है, जिसके चलते मामले अक्सर गर्म रहते हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा का पाली दौरा, आज होने वाली हैं ये बड़ी घोषणाएं?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles