22.6 C
Jaipur
Thursday, January 15, 2026

Rajasthan: बीजेपी पार्षद के पुत्र निपुण नागदा का कनाडा में निधन, शव लाने में अड़चन; सांसदों ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

NewsRajasthan: बीजेपी पार्षद के पुत्र निपुण नागदा का कनाडा में निधन, शव लाने में अड़चन; सांसदों ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

Dungarpur BJP councilor son dies in Canada: डूंगरपुर नगरपरिषद के भाजपा पार्षद मोहनलाल नागदा के पुत्र निपुण नागदा का कनाडा के एडमॉन्टन शहर में निधन हो गया। निपुण पिछले कई वर्षों से कनाडा में कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे और उन्हें वहां की नागरिकता भी मिल चुकी थी। मंगलवार शाम बैडमिंटन खेलकर लौटने के बाद बाथरूम में गिरने से उनकी हृदय गति रुक गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। घटना की खबर से पूरा परिवार और समाज शोक में डूब गया है।

परिजनों के सामने अब निपुण के पार्थिव शरीर को भारत लाने में कठिनाई खड़ी हो गई है। परिजन उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया और अन्य भाजपा नेताओं से सहायता की गुहार लगा चुके हैं। परिवार की मांग है कि विदेश मंत्रालय से विशेष हस्तक्षेप कर शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए।

पत्नी और दोनों बच्चे सदमे में

निपुण की पत्नी और दो बच्चे गहरे सदमे में हैं। घर और ससुराल दोनों जगह मातम पसरा है। निपुण की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार अपने देश में करने की अपील कर रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद मन्नालाल रावत और चुन्नीलाल गरासिया ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

विदेश मंत्री को लिखा पत्र

दोनों सांसदों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि निपुण नागदा के पार्थिव शरीर को डूंगरपुर लाने की प्रक्रिया में परिवार को शीघ्र और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाए। परिवार और समाज को अब विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप की उम्मीद है ताकि निपुण का अंतिम संस्कार अपने घर, अपने शहर में हो सके।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में सिर-फुटव्वल चरम पर! गहलोत ने क्यों कहा- ‘मैंने कुछ नहीं किया’?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles