16.6 C
Jaipur
Wednesday, January 14, 2026

Rajasthan: निकाय चुनाव पर बोले ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पंचायत पुनर्गठन को बताया भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला

NewsRajasthan: निकाय चुनाव पर बोले ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पंचायत पुनर्गठन को बताया भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला

कोटा जिले की सांगोद विधानसभा क्षेत्र में नवगठित 22 ग्राम पंचायतों की घोषणा के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। नई पंचायतों के गठन से उत्साहित नागरिकों ने राजस्थान सरकार तथा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी उपलक्ष्य में सांगोद पंचायत समिति परिसर में प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं और उपप्रधान ओम नागर अडूसा के नेतृत्व में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन से गांवों में शासन अधिक कुशल और प्रभावी होगा। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीणों को प्रशासनिक सुविधाएं नजदीक पहुंचाना और दस्तावेजी प्रक्रियाओं को आसान बनाना है।

एक राज्य, एक चुनाव’ की दिशा में बड़ा कदम

ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में सभी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। उन्होंने इसे ‘एक राज्य, एक चुनाव’ नीति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि पुनर्गठन के बाद गांवों की पंचायत मुख्यालय से दूरी कम होगी, जिससे छोटे-छोटे गांवों के लोगों की भी पंचायत तक पहुंच आसान बनेगी।

SIR में आमजन से सहयोग की अपील

मंत्री नागर ने आगे कहा कि नई पंचायतों के गठन से स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रशासन, सुविधाओं तक सरल पहुंच और सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से मिल सकेगा। आने वाले समय में पंचायत तथा नगर निकायों के चुनावों को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा। साथ ही उन्होंने अपील की कि चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR कार्य में कार्यकर्ता और आमजन पूर्ण सहयोग दें, ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।

यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा, कई नए चेहरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles