नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भाषा की विभिन्न फाइलों से शनिवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
दि20 भारत-पाक सरकार दूसरी लीड प्रतिनिधिमंडल
आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के संदेश के साथ सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कई देशों का दौरा करेंगे
नयी दिल्ली, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने का भारत का संदेश लेकर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख साझेदार देशों के दौरे पर जाएंगे, जिनमें से चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ़ दलों के नेता, जबकि तीन की अगुवाई विपक्षी दलों के नेता करेंगे।
दि31 भारत पाक राहुल जयशंकर
सरकार ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में ही पाकिस्तान को सूचित किया, यह अपराध है: राहुल
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के समय ही पाकिस्तान को इस बारे में सूचित कर दिया, जो एक अपराध है।
भारत पाक लीड ओवैसी
पाकिस्तान मानवता के लिए बना खतरा : सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सदस्य के रूप में ओवैसी का संदेश
हैदराबाद, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद को प्रायोजित करने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास है और यह देश मानवता के लिए खतरा बन गया है।
दि32 दिल्ली एमसीडी नया दल
आप से असंतुष्ट दिल्ली नगर निगम के 13 पार्षदों ने बनाई नयी राजनीतिक पार्टी
नयी दिल्ली, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में एक नया राजनीतिक मोड़ आया जब शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के 13 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और विकास कार्य ठप होने तथा आंतरिक असंतोष बढ़ने का हवाला देते हुए एक अलग संगठन – इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी – के गठन की घोषणा की।
अर्थ9 राइट्स सीएमडी
आय वृद्धि के लिए निर्यात, गुणवत्ता आश्वासन व्यवसाय के विविधीकरण पर जोर: राइट्स सीएमडी
नयी दिल्ली, राइट्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राहुल मिथल ने कहा कि रोलिंग स्टॉक के निर्यात ऑर्डर हासिल करने और ग्राहक आधार में विविधता लाने के सक्रिय प्रयासों से कंपनी को आने वाले वर्षों में उच्च आय वृद्धि की उम्मीद है।
प्रादे80 हरियाणा यूट्यूबर जासूसी
हरियाणा की यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
चंडीगढ़, हरियाणा की एक यूट्यूबर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे87 कर्नाटक व्यापार तुर्किये अजरबैजान
बेंगलुरु: कपड़े के थोक व्यापारियों ने तुर्किये और अजरबैजान से आयात-निर्यात रोका
बेंगलुरु, बेंगलुरु होलसेल क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन (बीडब्ल्यूसीएमए) ने तुर्किये और अजरबैजान के साथ सभी कपड़ा आयात-निर्यात संबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह कदम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के विरोध में उठाया गया है।
दि17 भारतपाक कांग्रेस थरूर
थरूर पर कटाक्ष: कांग्रेस में होने और कांग्रेस का होने में फर्क
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर के शामिल होने की घोषणा के बाद उन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि ‘‘कांग्रेस में होने और कांग्रेस का होने में जमीन-आसमान का फर्क है।’’
वि5 अमेरिका ट्रंप भारत
भारत- पाकिस्तान मामले में ‘‘बड़ी सफलता’’ हासिल की जिसका उचित श्रेय मुझे कभी नहीं दिया जाएगा: ट्रंप
न्यूयॉर्क, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान से बातचीत करना और उन्हें (पूर्ण युद्ध) के कगार से वापस लाना उनकी इतनी ‘‘बड़ी सफलता’’ है कि उसका उचित श्रेय उन्हें कभी नहीं मिल सकेगा।
द कन्वरसेशन की खबर –
वि9 लंबी उम्र आदत
जीवनशैली की चार आदतें जो आपको 100 साल तक जीने में मदद कर सकती हैं
लंदन, 17 मई एथेल कैटरहम नामक 115 वर्षीय सरे की महिला को आधिकारिक तौर पर सबसे बुजुर्ग जीवित इंसान का खिताब दिया गया है।
रंजन पवनेश
पवनेश