राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल
व्यापार शुरू करना है तो जाइए इस पोर्टल और शुरू करो खुद का व्यापार
राजस्थान सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए व्यापार, उद्योग और स्टार्टअप करने की एक ज़बरदस्त योजना‘राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल’ लेकर आई है। जिसके माध्यमसे वह युवाओं को बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करना चाहती है और उनका सपना पूरा करना चाहती है। यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बेरोजगार है और जिनके पासनौकरी नहीं है।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना के माध्यम से प्रदेशका युवा स्वयं का व्यापार शुरू कर सकता है। और जब इस पोर्टल पर एक बार आवेदक का रजिस्ट्रेशन हो जाएं तो अगले3 साल के लिए सभी राज्य कानूनों के अनुसार अनुमोदन औरनिरीक्षण से छूट जाएगी।
“सरकार का हाथ, उद्यमी के साथ” टैगलाइन वाली ये योजना आपको कैसे स्टार्टअप करवाएगी, इसकी सारी जानकारी आपको यहां मिलेगी।
इस योजना का उद्देश्य क्या है ? इस पोर्टल का कैसे उपयोग कर सकते हैं। और इस पोर्टल के जरिये व्यापार करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आपको ज़रूरत होगी। येसब हम आपको यहां बताएंगे।
जानो योजना का उद्देश्य और पकड़ो सरकार का हाथ
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य ये हैं कि इस योजना के माध्यम से नए व्यापारियों को उनके बिज़नेस को स्थापित करने की संपूर्ण प्रक्रिया को ना सिर्फ आसान कर देना, बल्कि उनको बेवजह की भागदौड़ सेबचाना भी इस योजना का अहम् उद्देश्य है। जिसके लिए राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल के जरिये इस तरह की सुविधाएं दी है कि आप अपने अधिकतर सरकारी काम घरबैठे ही कर सकेंगे।
इस पोर्टल को शुरू करने के पीछे सरकार का जो उद्देश्य और लक्ष्य था, वो कुछ इस प्रकार है –
जब राजस्थान सरकार का उद्देश्य इतना साफ़ और प्रेरित कर देने वाला है तो आपको पीछे क्यों हटना। अब खुद से आगे आओ और स्वयं का व्यापार, उद्योग और स्टार्टअप शुरू करो।
मत हटो पीछे, चलो सरकार के साथ और जानों सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कानून
कहते हैं कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी कई ज़रूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कानून की जानकारी होना आवश्यक हो सकता है तो यहाँ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कानून के तहत आने वाले प्रमुख उद्योग कुछ इस प्रकार से हैं –
Manufacturing Sector |
|
उद्योग के प्रकार |
प्लांट और मशीनरी में निवेश |
सूक्ष्म व्यापार |
₹25 लाख तक निवेश |
लघु व्यापार |
₹25 लाख से अधिक – ₹5 करोड़ तक निवेश |
मध्यम व्यापार |
₹5 करोड़ से अधिक – ₹10 करोड़ तक निवेश |
Service Sector |
|
सूक्ष्म व्यापार |
₹10 लाख तक का निवेश |
लघु व्यापार |
₹10 लाख से अधिक – ₹2 करोड़ तक निवेश |
मध्यम व्यापार |
₹2 करोड़ से अधिक – ₹5 करोड़ तक निवेश |
ऊपर दी टेबल में इस योजना के तहत आने वाले उद्योगों की जानकारी है। जिसको जानकर आप अपनी योजना अच्छे से तैयार कर सकते हैं।
व्यापार करोगे तो छूट तो चाहिए ना, जानो क़ानूनी छुट, करो जी भर कर व्यापार
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना का कई लोग खुद लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के सहारे वे ना सिर्फ अपनाबिज़नेस शुरू कर रहे हैं, बल्कि क़ानून से मिलने वाली छूट का भी ज़बरदस्त फायदा उठा रहे हैं।
इस तरह से इन कानूनी छूट से आपको अपना व्यवसाय करने में बहुत आसानी होगी। ये क़ानूनी छूट कई प्रकार के झंझट से आपको मुक्त करता है जिससे आप अपना बिज़नेस बड़े स्वाभाविक रूप से कर पाओगे।
जो उद्योग योजना में नहीं शामिल तो उन्हें करना हीक्यों
हम आपको बता दें कि राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना के तहत आप कुछ तरह के व्यापार नहीं कर पाओगे।क्योंकि वे व्यापार इस योजना में शामिल नहीं है। तो वो व्यापार भी हम यहां जान लेते हैं जो इस योजना में शामिल नहीं है –
बेरोजगार हो तो बनो खुद के व्यापार के लिए योग्य, जानिये मित्र पोर्टल की पात्रता
इस योजना में केवल वहीं लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के योग्य हो सकते हैं जो मूल रूप से राजस्थान राज्य के वासी हो।
इस योजना में सिर्फ नए उद्यमियों को ही उद्यम के लिए रजिस्टर करने की इजाजत दी गई है। अत: यदि किसीव्यक्ति का उद्यम एमएसएमई कानून के अनुसार पहले से ही रजिस्टर्ड है और वह उसे अब इसे रिन्यू करने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्टर कराना चाहता है, तो उसे एमएसएमईआर्डिनेंस 2019 के तहत शामिल नहीं किया जाएगा। अर्थातयह पोर्टल स्पष्ट तौर पर सिर्फ नए उद्यमों को ही जगह देताहै।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में एमएसएमई आर्डिनेंस 2019 के अनुसार उन लोगों को भी आवेदन करने की इज़ाज़त दी गई है, जिन्होंने नए एमएसएमई उद्योग आरंभ करने के लिए पोर्टल की घोषणा के पश्चात् या 4 मार्च 2019 के पश्चात एमएसएमई में आवेदन दिया हो।
व्यापार के सपने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना के जरिये स्वयं का व्यापार शुरू करने के लिए जो ज़रूरी दस्तावेज है वो निम्नलिखित रूप से नीचे दिए गए हैं –
करोगे लापरवाही तो योजना का पावती प्रमाण-पत्र हो सकता है कैंसिल
यदि राज्य का कोई नागरिक सरकार द्वारा तय की गई कानूनी शर्तों को पुरा नहीं करता है या पोर्टल को किसी भी प्रकार से गलत काम में लेता है तो उसका पंजीकरण तुरंत प्रभाव से रिजेक्ट किया जा सकता है।
तो आपको यह जान लेना ज़रूरी है कि आपको कौनसी गलतियां नहीं करनी है या किन-किन परिस्थितियों में आपकोध्यान रखना है, जिससे आपका पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं हो –
इन सभी परिस्थितियों में यदि आवेदक किसी तरह से गलत पाया जाता है तो उसका व्यापार करने का पावती प्रमाण-पत्रकिसी भी वक़्त कैंसिल हो सकता है।
योजना की ख़ास बातें जो करने देगी आपको खुला धंधा
सरकारी योजनाओं की सबसे बड़ी शिकायत यही रहती है कि वह स्टार्टअप्स या व्यापार को आसानी से चलने नहीं देती और ना ही उनकी कागजी कार्रवाई आसान होती है। येसब प्रक्रिया इतनी झंझट वाली होती है कि एक इंसान का स्टार्टअप करने का सपना ही मर जाता है।
राजस्थान सरकार ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल के माध्यम से उन समस्याओं को मिटाने की कोशिश की है और व्यापार करने की प्रक्रिया को आसान बनाया है।
ऑनलाइन पंजीकरण और भी आसान, चक्कर खत्म काम शुरू
इस योजना की सबसे कमाल की बात यह है कि इसकीपंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया बेहद आसान है। इसकेलिए आपको सबसे पहले राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का प्रयोग करने के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन ही पंजीकरण करवाना होगा।
प्रदेश का कोई भी नागरिक इस लेख में दी गई जानकारी का प्रयोग कर इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण स्वयं से कर सकता है। आप नीचे बताये जा रहे स्टेप्स का अनुसरण करपोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण स्वयं से कर सकते हैं –
अपना व्यापार शुरू करने की यह एक छोटी और आसान प्रक्रिया है। जिसका अनुसरण कर आप आज ही अपना स्टार्टअप और व्यापार शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आप यहां क्लिक करें – https://sso.rajasthan.gov.in/signin
आप अन्य कई जानकारियों के इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं – https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services?q=l7aag+q8+mz3GjFYIukopvxykHZNJOv1rzThMDIRgE+3dvPQ3PE+wnO+eEa24GhY
यदि आप राजस्थान के मूल निवासी है तो इस लेख को पूरा पढ़ते हुए जानकारी के साथ राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के जरिये अपनी प्रतिभा का साबित करते हुए स्वयं का व्यापार, उद्योग या स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और एक बड़े उद्योगपति बन सकते