बेंगलुरु, 24 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में शिरकत नहीं करेंगे।
सिद्धरमैया के एक करीबी सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बैठक का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका मैसूरू में पहले से निर्धारित कार्यक्रम है।’’
सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन नयी दिल्ली में नीति आयोग की संचालन परिषद को भेज दिया है।
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बैठक में सिद्धरमैया का संबोधन कौन प्रस्तुत करेगा।
भाषा
यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल