बालासोर, 25 मई (भाषा) ओडिशा के कुलडीहा क्षेत्र के एक जंगल से पांच शिकारियों को एक देशी बंदूक, धनुष और तीर के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को जब शिकारी कथित तौर पर जंगल के अंदर लगाए गए एक ट्रैप कैमरे को चुराने की कोशिश कर रहे थे और उनकी तस्वीरें अन्य कैमरे में कैद हो गईं।
ट्रैप कैमरे वन्यजीवों की तस्वीरों को कैद करने के लिए लगाए जाते हैं।
उस सूचना के आधार पर वन अधिकारियों की एक टीम ने चेम चाला बीट हाउस के पास एक इलाके में छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पांच शिकारियों में से चार बालासोर जिले के औपाड़ा क्षेत्र के हैं और एक पड़ोसी मयूरभंज का है।
आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप