28.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

कटरा, छह जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई, जो कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली ट्रेन सेवा है।

मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित अन्य की उपस्थिति में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन में दो यात्री श्रेणियां हैं – ‘चेयर कार’ (सीसी) और ‘एक्जीक्यूटिव क्लास’ (ईसी) जिनकी टिकट की कीमत क्रमशः 715 रुपये और 1,320 रुपये है।

इससे पहले, मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया। यह पुल आठ साल से भी अधिक समय में 1,486 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

चिनाब पुल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अंजी नदी पर बने भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ रेलवे पुल का उद्घाटन किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री तिरंगा थामकर चिनाब रेलवे पुल पर चले। इससे पहले, मोदी रेल के इंजन वाले डिब्बे में सवार होकर उद्घाटन स्थल पर पहुंचे।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles