30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

भारत, इटली वैमानिकी, ऊर्जा, परिवहन और वाहन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे

Newsभारत, इटली वैमानिकी, ऊर्जा, परिवहन और वाहन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे

(राजेश राय)

ब्रेसिया (इटली), छह जून (भाषा) भारत और इटली विनिर्माण, वाहन, वैमानिकी, ऊर्जा बदलाव, प्रवास और परिवहन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इटली के उप-प्रधानमंत्री तथा विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी के बीच यहां हुई बैठकों के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई। ब्रेशिया इटली का मुख्य विनिर्माण केंद्र है।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत और इटली कई उभरते तथा रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग को प्राथमिकता देने पर सहमत हुए हैं। इनमें उद्योग 4.0, वैमानिकी, ऊर्जा बदलाव और टिकाऊ परिवहन शामिल हैं।”

दोनों पक्षों ने कौशल विकास, डिजिटल बदलाव, प्रवास और परिवहन के साथ ही भारत – पश्चिम एशिया – यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) जैसी वैश्विक संपर्क पहल में संयुक्त प्रयासों के महत्व पर भी जोर दिया।

दोनों नेताओं ने भारत-इटली संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग (जीसीईसी) के 22वें सत्र की सह-अध्यक्षता की।

मंत्रालय ने कहा कि जीसीईसी से कई ठोस नतीजे सामने आए हैं, और इसमें दोनों देशों के कृषि और खाद्य प्रसंस्करण में सहयोग को मजबूत करने और वाहन तथा अंतरिक्ष क्षेत्रों में संयुक्त कार्यसमूह स्थापित करने पर सहमति शामिल है।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने हरित हाइड्रोजन और जैव ईंधन जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई। इसके अलावा कुशल पेशेवरों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने की बात भी कही गई।

इस यात्रा के दौरान मंत्री के साथ लगभग 90 कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व वाला एक मजबूत भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी था। प्रतिनिधिमंडल ने इतालवी उद्योगों का दौरा किया और स्थानीय कंपनियों के साथ कई बैठकें कीं।

गोयल ने इतालवी कॉरपोरेट नेताओं के साथ सीधी बातचीत भी की और भारत में परिचालन करने की उनकी योजनाओं का स्वागत किया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles