28.9 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

गोवा में नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले सड़क सुरक्षा पर अनिवार्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

Newsगोवा में नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले सड़क सुरक्षा पर अनिवार्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

पणजी, छह जून (भाषा) गोवा सरकार ने राज्य में नए ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ के वास्ते आवेदन करने वाले नागरिकों के लिए सड़क सुरक्षा पर 45 मिनट का अनिवार्य ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम शुरू किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल ही में इस कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम राज्य में सड़क हादसों और उनसे होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुरू किया गया है।

राज्य परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गोवा में हर साल 300 से 350 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। इनमें से कई मामले लापरवाही से वाहन चलाने से जुड़े होते हैं।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्थाओं ‘भारतकेयर्स’, ‘सीएसआर बॉक्स’ और ‘डियाजियो इंडिया’ के सहयोग से शुरू किया गया है।

‘भारतकेयर्स’ से जुड़े परियोजना समन्वयक धनराज चौहान ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि इस कार्यक्रम का नाम ‘रॉन्ग साइड ऑफ द रोड’ (डब्ल्यूएसओटीआर) रखा गया है। इसे राज्य के सभी सात क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में लागू किया गया है।

चौहान ने बताया, “डब्ल्यूएसओटीआर केवल सड़क सुरक्षा कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक व्यवहारिक परिवर्तन की मुहिम है। तकनीक आधारित मॉड्यूल्स के जरिए लोगों को गलत दिशा में गाड़ी चलाने और नशे में गाड़ी चलाने के खतरों को समझाया जा रहा है।”

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था देशभर में अब तक 85 से अधिक सड़क सुरक्षा प्रयोगशालाएं स्थापित कर चुकी है।

परिवहन विभाग के सहायक निदेशक ऑस्विन ई. कार्वाल्हो ने बताया कि यह ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम नए ‘लर्निंग लाइसेंस’ लेने वालों के साथ-साथ ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ नवीनीकरण के लिए आने वालों के लिए भी अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, सुरक्षित वाहन चलाने के नियम और नए सड़क संकेतों की जानकारी दी जाती है।

यह जानकारी मराठी, अंग्रेज़ी और हिंदी में दी जाती है और हर भाषा में 15-15 मिनट की प्रस्तुति दिखाई जाती है।

चोराओ गांव के निवासी भूषण गावंकर ने बुधवार को पणजी आरटीओ में इस ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा, “यह अच्छी पहल है। इसमें लोगों को नशे में वाहन चलाने के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया है।”

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles