30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बेंगलुरु में भगदड़: पुलिस ने आरसीबी और प्रबंधन कंपनी के अधिकारियों को गिरफ्तार किया

Newsबेंगलुरु में भगदड़: पुलिस ने आरसीबी और प्रबंधन कंपनी के अधिकारियों को गिरफ्तार किया

बेंगलुरु, छह जून (भाषा) बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और आयोजन का प्रबंधन करने वाली कंपनी ‘डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल मैच में आरसीबी की जीत के जश्न में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के जुटने के बाद मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य लोग घायल हो गए।

इन अधिकारियों को अपराध शाखा और बेंगलुरु पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत हिरासत में लिया गया था।

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि भगदड़ संबंधी मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी टीम मामले को बहुत गंभीरता से ले रही हैं और मामला आखिरकार सीआईडी ​​(अपराध जांच विभाग) को सौंपा जाना है इसलिए इससे पहले हमारी टीम को जो भी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, वह उन्हें पूरा कर रही है।’’

सूत्रों ने बताया कि आरसीबी के विपणन एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले, ‘डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें पूछताछ के लिए कब्बन पार्क पुलिस थाने लाया गया था। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांच के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इनमें से कुछ को कथित तौर पर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से हिरासत में लिया गया जो शहर के बाहरी इलाके में स्थित है।

पुलिस ने आरसीबी, डीएनए और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को बृहस्पतिवार को निर्देश दिया था कि भगदड़ के सिलसिले में आरसीबी और डीएनए एवं केएससी के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए क्योंकि प्रथम दृष्टया उन्होंने ‘‘लापरवाही’’ की।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles